Hindus Exodus In Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों से हिन्दुओं का बडी मात्रा में पलायन

रा.स्व. संघ द्वारा व्यक्त की गई चिंता !

भोपाल (मध्य प्रदेश) – पुराने भोपाल के कोहेफिजा और शाहजहांनाबाद जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के अलावा सिंधी कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों से हिन्दू परिवारों के पलायन के समाचार लंबे समय से आ रहे हैं, वहीं अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस समस्या को रोकने के लिए प्रयास आरंभ कर दिए हैं ।

१. संघ को अंतर्गत जानकारी से ज्ञात हुआ है कि पिछले कई वर्षों से कोहेफिजा में सबसे अधिक स्थानांतर हो रहा है । यह प्रकरण दो वर्षों पहले तब सुर्खियों में आया था, जब भोपाल से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर कॉलोनी में भूमि और भवनों के क्रय-विक्रय की जांच की मांग की थी ।

२. विधायक ने बताया कि कोहेफिजा से बडी संख्या में माहेश्वरी, ब्राह्मण, जैन और सिंधी परिवार पलायन कर चुके हैं । ५,००० घरोंवाली इस कॉलोनी में पूर्व में ८० प्रतिशत परिवार हिन्दू थे, अब केवल ४० प्रतिशत ही बचे हैं । यहां से वे लालघाट अथवा अन्य आस-पास के क्षेत्रों में बस गए हैं ।

३. मध्य भारत के प्रांत संघ संचालक अशोक पांडे ने कहा कि संघ के लोग ऐसी बस्तियों में जाकर लोगों को समझाते हैं कि भविष्य में किसी अनपेक्षित भय से चिंतित होना ठीक नहीं है । हिन्दुओं को पलायन करने की आवश्यकता नहीं है और उन्हें किसी से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है । सभी हिन्दू उनके साथ खडे हैं और संघ भी उनके साथ खडा है।

४. संघ ने विभिन्न समस्याओं पर सर्वेक्षण किया था । जिसमें लव जिहाद, धार्मिक जागरूकता की कमी, मूल्य शिक्षा का अभाव, अस्वच्छता, हिन्दू परिवारों का पलायन जैसी १०३ प्रकार की समस्याएं सामने आईं । इनमें से भोपाल से हिन्दुओं का पलायन सबसे गंभीर है । यह सूत्र बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में उपस्थित किया गया था ।

संपादकीय भूमिका 

मध्य प्रदेश में भाजपा के लगभग २० वर्षों तक सत्ता में रहने के उपरांत हिन्दुओं को राज्य की राजधानी में ऐसी स्थिति की अपेक्षा नहीं है । इस पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है !