Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक आज २ अप्रैल को लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा

नई दिल्ली – वक्फ संशोधन विधेयक आज दोपहर १२ बजे लोकसभा में प्रस्तुत किया जाएगा । १अप्रैल को हुई संसदीय कार्य सलाहकार समिति की बैठक में इस विधेयक को सदन में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। इस विधेयक पर ८घंटे तक चर्चा होगी।इससे पहले सलाहकार समिति की बैठक में विपक्षी दलों के सदस्यों ने भी भाग लिया। विपक्षी दलों के सदस्यों ने यह आरोप लगाते हुए विधानसभा से सभात्याग किया कि सरकार विपक्षी दलों से जुड़े सूत्रों को लेकर गंभीर नहीं है।

संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि वक्फ विधेयक पर ८ घंटे तक चर्चा होगी।आवश्यकतानुसार समय बढ़ाया जा सकता है। हर पार्टी को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। हम बिल पर चर्चा करना चाहते हैं। हमने सभी पक्षों से इस सूत्रपर गहन चर्चा की है।