Vikramaditya Vedic App : गृहमंत्री अमित शाह उज्जैन में करेंगे ‘विक्रमादित्य वैदिक एप’ का लोकार्पण !

उज्जैन (मध्यप्रदेश) – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों उज्जैन में ‘विक्रमादित्य वैदिक ऐप’ का लोकार्पण होगा । इस ऐप द्वारा १८९ भाषाओं में ग्रह, नक्षत्र तथा शुभ समय जान लेना संभव होगा । इसके अतिरिक्त इस ऐप में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक की समय की गिनती के साथ पंचांग को अन्य ब्यौरों की जानकारी भी होगी । उज्जैन में इससे पूर्व वैदिक घडी का लोकार्पण किया गया था । यह ऐप पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगा ।

विक्रमादित्य संशोधन केंद्र के संचालक श्रीराम तिवारी ने कहा कि वर्तमान में इस ऐप काे ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर आरंभ करने के संदर्भ में इस पर परीक्षण चल रहा है । वह शीघ्र ही पूर्ण होगा तथा अप्रैल में उसका लोकार्पण किया जाएगा ।

प्रधानमंत्री ने किया था विक्रमादित्य वैदिक घडी का लोकार्पण !

२९ फरवरी २०२४ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घडी का लोकार्पण किया था । यह भारतीय समय की गणना पर आधारित विश्व की पहली घडी है, जो वैदिक काल की गिनती के सभी घटक एकत्रित कर बनाई गई है । इस घडी में विक्रम संवत, योग, भाद्र, त्योहार, शुभ तथा अशुभ समय, घटी, नक्षत्र, जयंति, व्रत, उत्सव, चौघडिया, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, ग्रह तथा नक्षत्रों की गिनती आदि सम्मिलित है ।