उज्जैन (मध्यप्रदेश) – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों उज्जैन में ‘विक्रमादित्य वैदिक ऐप’ का लोकार्पण होगा । इस ऐप द्वारा १८९ भाषाओं में ग्रह, नक्षत्र तथा शुभ समय जान लेना संभव होगा । इसके अतिरिक्त इस ऐप में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक की समय की गिनती के साथ पंचांग को अन्य ब्यौरों की जानकारी भी होगी । उज्जैन में इससे पूर्व वैदिक घडी का लोकार्पण किया गया था । यह ऐप पूर्ण रूप से नि:शुल्क रहेगा ।
After the Vedic Clock, Ujjain to launch the Vikramaditya Vedic App, the world’s first clock based on Indian time calculations.
Expected to be launched by Amit Shah, the app follows PM Modi’s inauguration of the Vikramaditya Vedic Clock last year. ⏳pic.twitter.com/af5aGcFHRQ
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 1, 2025
विक्रमादित्य संशोधन केंद्र के संचालक श्रीराम तिवारी ने कहा कि वर्तमान में इस ऐप काे ‘गूगल प्ले स्टोर’ पर आरंभ करने के संदर्भ में इस पर परीक्षण चल रहा है । वह शीघ्र ही पूर्ण होगा तथा अप्रैल में उसका लोकार्पण किया जाएगा ।
प्रधानमंत्री ने किया था विक्रमादित्य वैदिक घडी का लोकार्पण !
२९ फरवरी २०२४ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में विक्रमादित्य वैदिक घडी का लोकार्पण किया था । यह भारतीय समय की गणना पर आधारित विश्व की पहली घडी है, जो वैदिक काल की गिनती के सभी घटक एकत्रित कर बनाई गई है । इस घडी में विक्रम संवत, योग, भाद्र, त्योहार, शुभ तथा अशुभ समय, घटी, नक्षत्र, जयंति, व्रत, उत्सव, चौघडिया, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण, ग्रह तथा नक्षत्रों की गिनती आदि सम्मिलित है ।