Bihar Kalash Yatra Attacked : दरभंगा (बिहार) में चैत्र नवरात्रि की कलश यात्रा पर कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा आक्रमण ।

  • कई हिन्दू घायल

  • कट्टरपंथी आक्रमण के लिए एक मुस्लिम घर की छत पर कब्जा जमाए बैठे थे

दरभंगा (बिहार) – चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन अर्थात ३० मार्च को यहां कट्टर मुसलमानों ने हिन्दुओं पर आक्रमण किया । यहां मुसलमानों ने अलाउद्दीन नामक व्यक्ति के घर की छत से हिन्दुओं पर भारी संख्या में पत्थर फेंके । कई हिन्दू घायल हो गए । घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं । इससे पहले होली के समय भी हिन्दुओं पर आक्रमण हुए थे। पुलिस और ग्रामीणों ने बातचीत के अंतर्गत प्रकरण सुलझा लिया, परंतु नवरात्रि के पहले दिन पथराव के उपरांत क्षेत्र में तनाव बना हुआ है । (इससे यह स्पष्ट होता है कि केवल चर्चा से कट्टर मुसलमान शांत नहीं होते । ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए । – संपादक) यहां बडी संख्या में पुलिस बल नियुक्त किया गया है ।

ऐसे किया गया आक्रमण !

केवटगामा पंचायत में कलश यात्रा के श्रद्धालुओं पर अचानक पत्थरों की वर्षा कर दी गई । अचानक पत्थरबाजी के कारण महिलाएं और बच्चे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे । हिन्दुओं ने कहा कि मुसलमान पहले से ही आक्रमण के लिए अपने घरों की छतों पर चुपचाप बैठे थे और कलश यात्रा के आने की राह देख रहे थे ।

 

ग्रामीणों ने बताया कि पछियारी राही गांव में मोहम्मद अलाउद्दीन के घर की छत पर मुसलमान एकत्र हुए थे । जैसे ही जुलूस इस घर के पास से गुजरा, मुसलमानों ने पत्थर फेंकना आरंभ कर दिया । हालांकि पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है, तथापि गांव में वातावरण अभी भी तनावपूर्ण है । लोग भयभीत हैं और अपने घर से बाहर निकलने के लिए डरते हैं ।

संपादकीय भूमिका 

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हिन्दुओं को ऐसी घटनाएं रोकने का आश्वासन करनेवालों को सत्ता में लाने का प्रयास करना चाहिए !