|
जलगांव – पुलिस ने फैजपुर में एक अवैध बूचडखाने को ध्वस्त कर दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि शेख नईम उर्फ अब्दुल रहीम कुरैशी के घर के बगल में एक पेपर शेड में अवैध बूचडखाना चल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा। इस समय वहां इकराम शेख नईम कुरेशी, वसीम शेख अब्दुल रहीम कुरेशी और शेख मुस्तकीम शेख कलीम को गिरफ्तार कर लिया गया । उनके पास से २२० किलोग्राम गाय का मांस, २३ किलोग्राम बैल की खाल आदि जब्त की गई।
संपादकीय भूमिकायदि ऐसी कार्यवाही पूरे राज्य में की जाए तो गौ-वंश की हत्या रुक जाएगी ! |