अकोला में १० छात्राओं से छेडछाड करने वाला पाठशाला कर्मचारी गिरफ्तार !

शिक्षण संस्थान संचालक ने कर्मचारी को पाठशाला से निकाला

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

अकोला – यहां एक मराठी माध्यम पाठशाला के कर्मचारी हेमंत विठ्ठल चांदेकर (उम्र ४३) ने १० छात्राओं के साथ छेडछाड की इस प्रकरण में जिला एवं महिला बाल विकास अधिकारी कार्यालय के अंतर्गत ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ की महिला समन्वयक द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण लिखित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। विद्यालय के कुछ शिक्षक प्रशिक्षण के लिए पांच मार्च से गांव से बाहर गये थे। इसलिए पाठशाला की जिम्मेदारी पुरुष कर्मचारी पर थी । इसी स्थिति का फायदा उठाकर आरोपी ने चौथी और सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली १० छात्राओं से छेडछाड की। जब शिक्षिका प्रशिक्षण के बाद स्कूल लौटीं, तो कुछ छात्रों ने उन्हें बताया कि क्या हुआ था। इस प्रकरण में शिक्षण संस्थान के निदेशक ने उसे आठ मार्च से पाठशाला से निकाल दिया है।आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

संपादकीय भूमिका 

ऐसे वासंनाध पाठशाला कर्मचारी का होना शिक्षा क्षेत्र के लिए अपमान है। ऐसे वासंनाधियोंको तुरंत जेल में डाल देना चाहिए !