Encroachment Waqf Lands : राज्य में वक्फ बोर्ड की ६० प्रतिशत भूमि पर अतिक्रमण !

  • आवासीय एवं व्यावसायिक उपयोग के लिए उपयोग किया जाएगा !

  • इस धनराशि का उपयोग मुसलमानों के विकास के लिए किया जाएगा !

मुंबई – राज्य में वक्फ बोर्ड की ६० प्रतिशत से अधिक भूमि पर अतिक्रमण है । वक्फ अधिनियम पारित होने के साथ ही सरकार अब राज्य में जमीनों पर हुए इन अतिक्रमणों को हटाने जा रही है । इसके लिए ‘जी.आई.एस.’ मैपिंग ( जीआईएस मैपिंग सूचना और स्थान डेटा को संयोजित करने वाला मानचित्र बनाने का एक तरीका है ) की जाएगी । इन अतिक्रमित क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया जाएगा और उन पर आवासीय तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाए जाएंगे । समझा जाता है कि इससे प्राप्त धनराशि का उपयोग मुसलमानों के विकास के लिए किया जाएगा । ( अब कोई यह क्यों नहीं कह रहा कि, ‘ यह केवल मुस्लिम समुदाय को लाभ पहुंचाने का एकतरफा प्रयास क्यों है ? यह निधि अन्य धर्मों के विकास के लिए क्यों नहीं है ? ‘ – संपादक )

भाग्यनगर के निज़ाम युग के दस्तावेजों को जीआईएस मानचित्रण के आधार के रूप में उपयोग किया जाएगा । इन संपत्तियों के लिए अभी तक कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है । राज्य में वर्तमान में २३ सहस्त्र , ५६६ पंजीकृत वक्फ संपत्तियां हैं, जिनका क्षेत्रफल ३७ सहस्त्र ,३३० हेक्टेयर है ।