कर्नाटक की तुगलकी पुलिस की करतूत !
बेंगलुरु (कर्नाटक) – तीन दिन पहले राज्य के मांड्या जिले के नागमंगल में मुसलमानों ने भगवान गणेश के विसर्जन जुलूस पर पेट्रोल बम से आक्रमण किया था। इस घटना के विरोध में राज्य की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध तीव्र आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है!
Outrage erupts over Bengaluru police’s shocking action!
Sri Ganesh murti treated like a criminal, sparking widespread Hindu ire.#CongressArrestsGanpati
“Are these police from India or Pakistan?” Critics slam Congress regime for blatant disrespect towards Hindu deities.… pic.twitter.com/ZdTAuHryOY
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 14, 2024
१३ सितंबर की सायं हिंदुत्ववादियों ने राजधानी बेंगलुरु में नागमंगल घटना का विरोध किया। इस बार श्री गणेश की मूर्ति भी उनके साथ थी। विरोध पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हिंदुत्वनिष्ठों को बंदी बनाया ! इस समय पुलिस ने के हाथ से श्रीगणेश की मूर्ति भी छीन ली। पुलिस यहीं नहीं रुकी उसने मूर्ति को पुलिस की गाड़ी में रखवा दिया! इससे उपस्थित हिन्दू स्तब्ध रह गए। इस घटना के वीडियो हर जगह प्रसारित हो रहे हैं एवम पूरे भारत में हिन्दू इसका विरोध कर रहे हैं।
कांग्रेस सरकार के पतन के संकेत ! -हिन्दुओं की प्रतिक्रिया !उपस्थित गणेश भक्तों ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार के पतन का संकेत है। कई लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है कि हिन्दू देवताओं का अपमान करने वाली यह सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी। |
PM Modi slams #Congress in Karnataka for obstructing Ganesh Chaturthi celebrations!
“Congress has put Sri Ganesh behind bars” he says, accusing them of appeasement politics.#HindusUnderAttack#CongressArrestsGanpati #Haryanapic.twitter.com/tI7r1C3LiN https://t.co/1sXrPFyTrN
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) September 14, 2024
उक्त चित्र एवं वीडियो प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
संपादकीय भूमिका
|