साम्यवादी विचारधारा राष्ट्रहित के लिए हानिकारक ! – डॉ. एस्.आर्. लीला, भूतपूर्व विधायक, तथा लेखक, बेंगळुरू, कर्नाटक
साम्यवादियों की नकारात्मक विचारधारा के प्रभाव के कारण देश में हत्याकांड हुए । कार्ल मार्क्स के ‘कम्युनिस्ट मैनिफेस्टो’ की विचारों की बलि चढे लोग भारत में साम्यवाद लाए । साम्यवादी विचारधारा राष्ट्रहित के लिए हानिकारक है ।