अमेरिका ने अपने १ हजार ४१९ परमाणु अस्त्र तैनात होने की बात सार्वजनिक की !

रूस से उसके परमाणु अस्त्रों की तैनाती से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने की अमेरिका की मांग !

वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका ने अपने कुल १ हजार ४१९ परमाणु अस्त्र तैनात होने की जानकारी सार्वजनिक की है । वर्ष २०११ में रूस के साथ हुए समझौते के अंतर्गत यह जानकारी दी गई है ।

दूसरी ओर, यूक्रेन के साथ जारी युद्ध को एक वर्ष पूरा होने पर रूस ने यह समझौता स्थगित कर दिया है । रूस के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने अमेरिका पर इस जानकारी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है । अमेरिका अब रूस पर परमाणु अस्त्रों की जानकारी देने की मांग कर दबाव डालना चाहता है ।