रूस से उसके परमाणु अस्त्रों की तैनाती से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने की अमेरिका की मांग !
वॉशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका ने अपने कुल १ हजार ४१९ परमाणु अस्त्र तैनात होने की जानकारी सार्वजनिक की है । वर्ष २०११ में रूस के साथ हुए समझौते के अंतर्गत यह जानकारी दी गई है ।
अमेरिका के पास 1419 डिप्लॉएड परमाणु हथियार: न्यू स्टार्ट ट्रीटी के तहत किया खुलासा, रूस से कहा- अपने न्यूक्लिअर हथियारों की भी जानकारी दें#America #NuclearWeapon https://t.co/DkVHrXqn2P pic.twitter.com/3z3WyLnmkR
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 16, 2023
दूसरी ओर, यूक्रेन के साथ जारी युद्ध को एक वर्ष पूरा होने पर रूस ने यह समझौता स्थगित कर दिया है । रूस के राष्ट्राध्यक्ष पुतिन ने अमेरिका पर इस जानकारी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है । अमेरिका अब रूस पर परमाणु अस्त्रों की जानकारी देने की मांग कर दबाव डालना चाहता है ।