यूक्रेन में युद्ध के आक्रमण में तोडे गए बांध के कारण उत्पन्न बाढ की स्थिति !

  • ३० से अधिक गांव एवं शहर बाढग्रस्त !

  • रूस की सेना का विरोध में बनाई गई बारूदी भूसुरंगों के कारण बचाव कार्य में बाधा  !

विस्फोट होने से तुटा यूक्रेन का काखोव्का बांध

कीव (यूक्रेन) – यूक्रेन एवं रूस के युद्ध में यूक्रेन में काखोव्का बांध के विस्फोट होने से यहां बाढ आ गई है । खेरसन प्रांत के ३० से भी अधिक गांव एवं शहरों में बाढ आई है । इनमें से २० स्थानों पर यूक्रेन का एवं १० पर रूस की सेना का नियंत्रण है । २ सहस्र घर पूर्णरूप से पानी में डूब गए हैं । इस बाढ के कारण ४० सहस्र लोगों के प्राण संकट में हैं । बांध पर आक्रमण के कारण रूस एवं यूक्रेन एकदूसरे पर बांध तोडने का आरोप कर रहा है । बाढ में फंसे लोगों को बचानेवाले बचाव पथक पर रूस द्वारा आक्रमण होने का आरोप यूक्रेन ने किया है ।

बाढ बचाव कार्य में रूस पर आक्रमण करने के लिए बनाई गई भूसुरंगें अब बचाव कार्य में बाधक बन गई हैं । परिसर में पानी जमा होने से उन्हें ढूंढना कठिन हो गया है । भूसुरुंगें पानी के प्रवाह के कारण तैरने लगी हैं । यदि वे किसी वस्तु से टकरा जाएं, तो उनके विस्फोट होने की संभावना बताई जा रही है ।