भूधंसाव के कारण यमुनोत्री राजमार्ग बंद होने से सहस्रों तीर्थयात्री फंसे !
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में, स्यानाचट्टी एवं रानाचट्टी के मध्य भूधंसाव के कारण यमुनोत्री राजमार्ग २० मई की संध्याकाल से भारी वाहनों के लिए बंद है, जिसके फलस्वरूप सहस्रों तीर्थयात्री यमुनोत्री क्षेत्र में फंसे हैं ।