असम तथा मेघालय में बाढ की स्थिति : १६ लोगों की मृत्यु !


नई देहली – मूसलाधार वर्षा के कारण देश के असम तथा मेघालय राज्य के १,७०० गावों में बाढ की स्थिति निर्माण हुई है, जिसमें अब तक १६ लोगों की मृत्यु हो गई है । कर्नाटक में मूसलाधार वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । धारवाड जिले में मूसलाधार वर्षा के कारण एक सरकारी विद्यालय की बस पानी में फंस गई । बस में अनुमानतः १५० विद्यार्थी थे । शिक्षक तथा स्थानीय नागरिकों की सहायता से सभी विद्यार्थियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया ।

मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) में १७ जून को, वर्ष १९९५ के उपरांत, सर्वाधिक वर्षा का नवीन रिकॉर्ड है । गत १२२ वर्ष में ३ बार इतनी वर्षा हुई है ।