अमरनाथ गुफा के पास आई बाढ में १६ लोगों की मृत्यु, तो ४० लोग लापता

बचाव कार्य शुरू

श्रीनगर (जम्मू – कश्मीर) – अमरनाथ गुफा की तलहटी में यात्री निवास के पास  ८ जुलाई को भारी वर्षा हुई । इससे आई बाढ में  अब तक १६ लोगों की मृत्यु और ४० लोग लापता हैं ।

इस वर्षा से यात्री निवास के कुछ तंबू, प्रसादालय आदि क्षतिग्रस्त हो गए । यहां बचाव कार्य चालू है । राष्ट्रीय आपदा राहत दल, राज्य आपदा राहत दल, पुलिस और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस में सहभाग लिया है । साथ ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस भी इसमें शामिल हैं । सीमा सुरक्षा दल के हेलीकॉप्टर का भी उपयोग किया जा रहा है । आजकल बालताल और पहलगाम के यात्रिकों को रोका गया है ।