Bangladesh Turn In An Islamic State : बांग्लादेश के संविधान से ‘राष्ट्रवाद’, ‘धर्मनिरपेक्ष’ एवं ‘समाजवाद’ शब्द हटाने का प्रयास
इसके विपरित भारत के संविधान से धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाकर यदि हिन्दू राष्ट्र डाला होता, तो भारत ‘विश्वगुरु’की दिशा में क्रमण करने में पहेला कदम उठा चूका होता ! इससे दोनों मानसिकताओं का भेद ध्यान में आता है !