|
कोलकाता (बंगाल) – राज्य के जलपाईगुडी जिले के खोलाई गांव में धुपगुरी परिसर में एक ही समय हिन्दुओं के ४ मंदिरों की तोडफोड की गई है । इस समय मंदिरों में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियां भी तोडी गईं । जिन मंदिरों को क्षति पहुंची है, उनमें श्री कालिमाता के दो मंदिर, एक शिवमंदिर एवं एक शनि मंदिर समाहित है । एक ही रात्रि में ये आक्रमण हुए हैं । इसलिए वे पूर्णतः नियोजित थे, ऐसा कहा जाता है । इस संदर्भ में दैनिक ‘सनातन प्रभात’ के प्रतिनिधि ने जलपाईगुडी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ग्रामीण) समीर अहमद को घटना के विषय में पूछा । तब उन्होंने उपरोक्त जानकारी देने के लिए टालमटोल की ।
Attack on four Hindu temples at Dhupguri in #Jalpaiguri (#Bengal): Deities’ idols vandalised
Angry Hindus block national highways and railways;
Police also obstructedTrinamool Congress rule endangers the Hindu community – #BJP
Given the incidents in Bengal, it seems like… pic.twitter.com/6OI8fftwGg
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) May 19, 2024
१. स्थानीय वृत्तवाहिनियों की जानकारी के अनुसार चौपाठी श्री कालिमाता मंदिर, सातवेंडी श्री शिव मंदिर, जंगलबारी श्री काली मंदिर एवं गोरेरारी श्री शनि मंदिर इन चार मंदिरों पर आक्रमण किए गए ।
२. इससे पूरे परिसर में हिन्दुओं का रोष उभर आया है । क्रोधित आंदोलनकारियों ने अनेक स्थानों पर राष्ट्रीय महामार्ग २७ के साथ ही सभी सडकें रोक रखी है । इसके साथ ही शालबारी, पलकाटा के साथ अनेक स्थानों पर रेल-गाडियां रोकी गईं । घटनास्थल की ओर जानेवाली पुलिस को भी रास्ते में रोक लिया गया ।
News coming from #Dhupguri of West Bengal.
Angry Hindus blocked the railway track at Kholaigram Station in protest of the attack on the Hindu temples and Murti vandalism.
Yesterday night, unknown miscreants attacked several Hindu temples in the Moronga area. pic.twitter.com/YU2UtW1LoU— Hindu Voice (@HinduVoice_in) May 18, 2024
३. हिन्दुओं द्वारा इन घटनाओं का निषेध करने हेतु स्थानीय हिन्दुओं ने बैठक आयोजित की थी । इसमें स्थानीय संत भी सहभागी हुए थे ।
४. जलपाईगुडी के पुलिस आयुक्त खंडाबहाळे उमेश गणपत ने बडी मात्रा में पुलिस व्यवस्था कर परिस्थिति को नियंत्रित किया । गणपत ने कहा, ‘इस घटना को स्वीकार नहीं कर सकते । हम अपराधियों पर कठोर कारवाई करेंगे तथा पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है । सहस्रों लोगों की उपस्थिति में पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया गया है । इसमें विश्व हिन्दू परिषद (विहिंप) एवं हिन्दू जागरण मंच के अनेक हिन्दुत्वनिष्ठ लोग उपस्थित थे । परिवाद में कहा गया है कि १८ मई की प्रातः ५ बजे एक स्थानीय व्यक्ति को तोडफोड करते हुए देखा है ।
Breaking Alerts🚨 Bharat🇮🇳 Hindus🚨
Hindu temples were attacked by Islamists in Dupguri, Jalpaiguri, West Bengal, India and the idol of Hindu God was vandalized, in which 4 temples including Maa Durga Temple and Graha Raja Shani Maharaj Temple were vandalized.
Huge anger and… pic.twitter.com/GzGpfpkUDO— I$lami© T€rrorist (@raviagrawal3) May 18, 2024
तृणमूल कांग्रेस की सरकार रहते हिन्दू समुदाय संकट में ! – भाजपा
इस प्रकरण में भाजपा ने बंगाल की सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस पार्टी की नीतियों की कडी आलोचना की है । बंगाल की भाजपा के ‘एक्स’ खाते से कहा गया है कि यह हिंसक कृत्य तृणमूल कांग्रेस की निरंतर चापलूसी की राजनीति का सीधा परिणाम है । इस कारण हिन्दू समुदाय संकट में है । दूसरी ओर विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि ये आक्रमण स्थानीय सरकार की असफलता के कारण हुए हैं । |
उक्त चित्र एवं वीडियो प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
संपादकीय भूमिका
|