उज्जैन (मध्य प्रदेश) – यहां निरंजनी अखाडे के महामंडलेश्वर डाॅ. सुमन आनंद गिरि को धमकी भरा पत्र मिला है । ‘आप बार-बार पैगंबर का अपमान कर रहे हैं। उसकी एकमात्र सजा सिर को शरीर से अलग करना है,” ऐसा पत्र में लिखा है। यह धमकी भरा पत्र सगीर अहमद नाम के व्यक्ति ने नवाबनगर, करेली, प्रयागराज के पते से भेजा है । यह पत्र उर्दू में लिखा गया है ।
यह पहली बार नहीं है जब महामंडलेश्वर को जान से मारने की धमकी मिली है । इससे पहले साल २०२३ में अखाड़ा परिषद की बैठक में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उर्दू में पत्र भेजकर धमकी दी थी । महामंडलेश्वर मुस्लिम लड़कियों को सनातन धर्म में लाए और आश्रम में ही सनातन रीति-रिवाज से उनकी शादी कराई। महामंडलेश्वर ने कहा, ” मैं सनातन का काम कर रहा हूं और करता रहूंगा । ”
पत्र में लिखा है, ‘हम अपने धर्म और आस्था की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। एक दिन राम मंदिर में अजान (मुसलमानों को तेज आवाज में प्रार्थना करने के लिए बुलाना) बजायी जाएगी।’
संपादकीय भूमिकायह हिन्दू संतों और महंतों की हत्या करके हिन्दुओं को गुमराह करने की एक चाल है। इसे रोकने के लिए एक प्रभावी हिन्दू संगठन आवश्यक है ! |