|
हावडा (बंगाल) – प्रतिवर्ष रामनवमी के निमित्त से यहां के प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन ‘अंजनी पुत्र सेना’ की ओर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष १७ अप्रैल को रामनवमी है और उस दिन भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया है । ऐसा होते हुए भी बंगाल पुलिस द्वारा इसपर आपत्ति उठाई गई है । पुलिस ने बताया कि यात्रा के मार्ग में परिवर्तन करने पर ही अनुमति दी जाएगी । साथही केवल २०० लोगों को ही यात्रा में सहभागी होने की अनुमति दे पाएंगे । इसके विरुद्ध ‘अंजनी पुत्र सेना’ कोलकाता उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट करनेवाली है, ऐसी जानकारी सेना के संस्थापक सचिव सुरेंद्र कुमार वर्मा ने ‘सनातन प्रभात’ के प्रतिनिधि से वार्तालाप करते समय दी । इस संदर्भ में हावडा क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के. साबरी राज कुमार से संपर्क करने पर उन्होंने चुनाव बैठक का कारण देकर इसपर उत्तर देना टाल दिया ।
१. पीछले वर्ष की रामनवमी शोभायात्रा के समय धर्मांध मुसलमानों ने यात्रा में सहभागी हिन्दुओं पर आक्रमण किया था । वर्मा ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि बंगाल पुलिस हिन्दुओं की रक्षा करने में असफल रही है । सत्य तो यह है कि उनको हिंसाचार रोकना चाहिए । ऐसा न कर वह हिन्दुओं को ‘जीटी रोड’ मार्ग से यात्रा निकालने के स्थान पर जहां लोगों की बस्ती नहीं है, ऐसे ‘फोरसोर रोड’ मार्ग से यात्रा ले जाने के लिए बता रही है । साथही हमें आचारसंहिता का कारण भी दिया जा रहा है ।
🚨 BIG BREAKING !!! 🚨
Bengal police denies permission to the Ram Navami procession at Howrah!
Allowed only if the journey is taken through uninhabited route.
@dcpcentralhcp ordered to wrap the procession with a mere 200 people, instead of 50,000+ as attended every year.… pic.twitter.com/4MtVdSv2wp
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 8, 2024
२. वर्ष २०१९ में हुए लोकसभा चुनावों के समय भी हमें शोभायात्रा के लिए अनुमति दी गई थी । पीछले १० वर्षों से हम इस यात्रा का आयोजन कर रहे हैं । पहले वर्ष में ही २ सहस्र हिन्दू सहभागी हुए । पीछले कुछ वर्षों में यह संख्या ५० सहस्रों से भी अधिक हुई । ऐसा होते हुए भी हमें केवल २०० हिन्दुओं को लेकर ही यात्रा निकालने का आदेश दिया गया है । इसके विरुद्ध हम कोलकाता उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट करनेवाले हैं । हमें न्यायालय पर विश्वास है ।
क्या हुआ था गतवर्ष की रामनवमी को ?
हावडा के शिवपुर में श्रीरामनवमी के दिन अर्थात ३० मार्च २०२३ की सायंकाल में निकाली शोभायात्रा पर धर्मांध मुसलमानों ने पथराव किया और बडी मात्रा में आग भी लगाई थी । दूसरे दिन भी वहां के हिन्दुओं के घरों पर पथराव किया गया । दोनों समय पुलिस तथा अर्धसैनिकी दल का प्रबंध होते हुए भी धर्मांध मुसलमान हिंसाचार कर रहे थे । उन्होंने इस समय पुलिस के वाहन भी जलाएं थे । बंगाल पुलिस से उचित कायर्वाही नहीं हो रही थी, इसलिए यह मामला न्यायालय ने राष्ट्रीय अन्वेषण तंत्र को सौंपा था । एन्.आई.ए. ने इस मामले में २६ फरवरी २०२४ को १६ धर्मांध मुसलमानों को बंदी बनाया है ।
संपादकीय भूमिका
|