|
उडुपी (कर्नाटक) – जिले में मूडबिद्रे के वरिष्ठ प्राथमिक सरकारी विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू जनजागृति समिति सम्मिलित हुई थी । इस समय व्यासपीठ पर पूर्व विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष तथा सलाहकर अब्दुल करीम उपस्थित थे । इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित समिति की श्रीमती अलका बलराम तथा श्रीमती शामला सुरेश का परिचय, ‘हिन्दू जागरण वेदिके की महिला कार्यकर्ता’, इस प्रकार करवाया गया । तभी सलाहकार अब्दुल करीम क्रोध से खडे होकर बाहर निकल गए । उन्हें मनाने का प्रयास किया गया, पर असफल रहा । कार्यक्रम समाप्त होने से पहले ही नगरपालिका के शिक्षा विभाग में शिकायत की गई । शिक्षाधिकारी ने विद्यालय के मुख्याध्यापक को बुलाकर समझाया, ‘आपको समिति की महिला कार्यकर्ताओं के केवल नाम बताने चाहिए थे, ‘हिन्दू’ शब्द का उल्लेख नहीं करना चाहिए था ।’ यह विषय विद्यालय के मुख्याध्यापक ने समिति की महिला कार्यकर्ताओं को बुलाकर बताया । साथ ही उन्हें बताया, ‘आगे इस प्रकरण के लिए बुलाए जाने पर आपको उपस्थित होना होगा ।’
जिला के मूडबिद्रे के वरिष्ठ प्राथमिक सरकारी विद्यालय में राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने के निमित्त हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा निवेदन दिया गया था । उस समय समिति की महिला कार्यकर्ताओेंं को व्याख्यान लेने की अनुमति दी गई थी । इसलिए वे स्वतंत्रता दिवस पर उस विद्यालय में उपस्थित थीं । इस अवसर पर ध्वजारोहण के पूर्व वहां छोटी सी सभा रखी गई थी । (१९.८.२०२३)
संपादकीय भूमिका
|