‘हलालमुक्त भारत’ साकार करने के लिए जागृति अभियान चलाएंगे !’ – प्रशांत संबरगी, बेंगळूरू, कर्नाटक

बेंगळुरू, कर्नाटक के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रशांत संबरगी

रामनाथी – ‘वैश्‍विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ के समय बेंगळुरू, कर्नाटक के हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. प्रशांत संबरगी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, ‘हिन्दू व्यापारियों का व्यवसाय मुसलमानों ने छीन लिया है । मटन, चिकन बिक्री के व्यवसाय में मुसलमानों ने एकाधिकार निर्माण किया है । इसका अपलाभ उठाकर मुसलमान ‘हलाल’ चिकन-मटन की बिक्री कर रहे हैं । मुसलमानों का यह एकाधिकार समाप्त करने के लिए बेरोजगार हिन्दू युवकों को इस व्यवसाय को अपनाना चाहिए । १५ प्रतिशत मुसलमानों ने ८५ प्रतिशत हिन्दुओं पर ‘हलाल’ पद्धति लादी है । ‘हलाल’ को हटाने के लिए कानूनी प्रणाली तथा पर्यावरण प्रणाली को ढाल बनाया जा रहा है । हिन्दुओं को ‘हलाल’ चिकन-मटन न खाकर ‘झटका’ चिकन-मटन खाने का निश्चय करना चाहिए । इसके लिए हिन्दुओं को ‘ग्राहक अधिकार’ का आधार लेना चाहिए । ‘हलालमुक्त भारत’ को साकार करने के लिए हिन्दुओं में जागृति अभियान चलाना चाहिए ।

श्री. प्रशांत संबरगी ने आगे बताया कि हिन्दू जनजागृति समिति ने ‘हलाल’ विषय पर जागृति करने का बहुत बडा कार्य किया है । ‘हलाल’ से मुक्ति पाने के लिए हिन्दुओं ने ग्राहक अधिकार कानून का आधार लेकर ग्राहक मंच द्वारा उत्तर मांगनी चाहिए । ग्राहक मंच ने ‘झटका’ मांस को अनुमति देनेवाला निर्णय दिया है । साथ ही उन्होंने बताया कि हिन्दुओं को ‘झटका’ मांस उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमने कार्यदल तैयार किया है । इस कार्यदल के माध्यम से बेरोजगार हिन्दू युवकों को ‘झटका’ मांस उपलब्ध कराकर देनेवाली दुकानें आरंभ करने के लिए सहायता की जा रही है ।