विहिंप की राज्यपाल से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
रायपुर (छत्तीसगढ) – छत्तीसगढ के बेमेतरा जिले के बीरनपुर गांव में एक सामान्य से कारणवश कट्टर मुसलमानों द्वारा तलवारों से आक्रमण करने की घटना के पश्चात विश्व हिन्दू परिषद ने १० अप्रैल को यहां बंद का आयोजन किया था l इस दिन जगह-जगह पर रास्ता बंद कर दिया गया । साथ ही बाजार भी बंद रखे गए । लोगों ने स्वयं बाजार बंद रखकर आक्रमण का निषेध किया l भाजपा और करणी सेना ने बंद का समर्थन किया था । इसमें भाजपा भी सम्मिलित हुई थी । विंहिप ने राज्यपाल के नाम निवेदन देकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है |
बेमेतरा में हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद।
नहीं खुलीं दुकानें, सुनी रहीं सड़कें।
सड़कों पर सन्नाटा है , सिर्फ पुलिस की गाड़ियां दौड़ रही हैं।
बीरनपुर गांव में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने बंद करने की घोषणा की है।https://t.co/EsqLJHfdYs
— Panchjanya (@epanchjanya) April 10, 2023
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस के राज्य में हिन्दुओं को मार ही खानी पडती है, यह ध्यान में रखते हुए कांग्रेस को राजनीतिक रूप से समाप्त करना ही उचित है ! |