विहिप द्वारा हनुमान चालीसा का पठन कर विरोध
वडोदरा (गुजरात) – यहां के एम.एस. विश्वविद्यालय में गत ३ दिनों में २ बार नमाज पठन करने की जानकारी सामने आई है । इसके विरुद्ध विश्व हिन्दू परिषद ने हनुमान चालीसा का पठन किया ।
Videos of couple and students offering namaz at MS University in Vadodara go viral https://t.co/y6wMyTdDkB
— OpIndia.com (@OpIndia_com) December 27, 2022
इस विश्वविद्यालय के प्रवक्ता त्रिवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालयों की ओर से विद्यार्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी । उन्हें विश्वविद्यालय को धार्मिक अखाडा न बनाने को कहा जाएगा । (विश्वविद्यालय को चाहिए कि काउंसिलिंग हिन्दू विद्यार्थियों की नहीं, अपितु मुस्लिम विद्यार्थियों कीे करें । ऐसी काउंसिलिंग का उन पर कोई परिणाम नहीं होता, यह भी उतना ही यथार्थ है ! – संपादक)