केरल सरकार ने मोपला मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म को प्रमाणपत्र देने से किया मना

तिरुवनंतपुरम् (केरल) – केरल सरकार ने हिन्दू धर्म अपनानेवाले निर्देशक राम सिम्हन (पूर्व के अली अकबर) द्वारा मलयालम चलचित्र ‘पूजा मुत्तुअल पूजा वारी’ (नदी से नदी तक) को प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया है । (सत्य इतिहास को दबानेवाली हिन्दूद्वेषी केरल सरकार ! – संपादक) यह चलचित्र वर्ष १९२१ में केरल में मोपला मुसलमानों द्वारा हिन्दुओं के नरसंहार के बारे में है । हालांकि, इतिहासकारों ने नरसंहार को जमीनदारों के विरुद्ध विद्रोह कहते हुए मुसलमानों का पक्ष लिया है । (केंद्र सरकार को घोषित करना चाहिए कि हिन्दुओं के नरसंहार को जमीनदारों के विरुद्ध विद्रोह ठहराकर हिन्दुओं के घाव पर नमक छिडकनेवाले इतिहासकारों ने लिखा इतिहास झूठ है । – संपादक) (२९.७.२०२२)