हमले के पीछे आईएसआई का हाथ । (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) का हाथ !
अमृतसर (पंजाब) – दो बाइकों पर सवार युवकों ने ठाकुरद्वार मंदिर पर दो हथगोले फेंके । हमले के समय मंदिर के पुजारी अंदर सो रहे थे, लेकिन सौभाग्य से वे बाल-बाल बच गए । पुलिस जांच में पता चला है कि इस घटना के पीछे पाकिस्तान के गुप्तचर विभाग आईएसआई का हाथ था ।
🚨 💣 Hand grenade attack on a temple in Amritsar, Punjab!
⚠️ No casualties reported, but the intent is alarming!
🔍 ISI’s Hand Suspected!Pakistan-backed Khalistani supporters are fueling violence in Punjab!
🛑 Urgent Need for President’s Rule! If not controlled in time,… pic.twitter.com/yVRx8zexOH
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 15, 2025
१. पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीसीटीवी में दो दुपहिया वाहन सवार दिखाई दे रहे हैं और उनकी तलाश जारी है । वे शीघ्र ही पकड़े जायेंगे । पाकिस्तानी संस्थाएं हर दिन गरीब परिवारों के युवाओं को ऐसे काम करने के लिए प्रेरित कर रही हैं । पिछले कुछ दिनों की घटनाओं से यह स्पष्ट हो गया है कि आई.एस.आई. कमजोर तत्वों को लक्ष्य बना रही है । किसी के बहकावे में आकर अथवा धन के लालच में आकर ऐसा कार्य न करें । पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक ने भी अपील की कि उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा ।
२. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में सदा अशांति निर्माण करने का प्रयास होता रहता है; लेकिन पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई भी करती है । पंजाब में प्रत्येक वर्ष में शांति, सद्भाव और भाईचारा कायम रखा जाएगा ।
विस्फोट प्रकरण में ३ आरोपी गिरफ्तार
अमृतसर के पुलिस महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि हमने बिहार के मधेपुरा से ३ लोगों कर्ण, मुकेश और साजन को बंदी बनाया है । उसे नेपाल भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार कर लिया गया । ये लोग ग्रेनेड की आपूर्ति कर रहे थे । ये लोग उसी क्षेत्र के निवासी हैं जहां विस्फोट हुआ था । आरोपी से पूछताछ की जाएगी ।
संपादकीय भूमिकापंजाब में खालिस्तानी समर्थकों को हथियार देकर हिंसा भडकाने की पाकिस्तान के प्रयास को विफल करना समय की मांग है । इसके लिए पंजाब में शीघ्राति शीघ्र राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए, अन्यथा बंगाल की तरह यहां की भी स्थिति हाथ से निकलते देर नहीं लगेगी, यह सच है ! |