
अमृतसर (पंजाब) – हरियाणा के यमुनानगर निवासी जुल्फान नामक युवक ने यहां स्वर्ण मंदिर में सिक्ख नववर्ष मना रहे ५ श्रद्धालुओं पर लोहे की रॉड से आक्रमण किया । इस घटना में स्वर्ण मंदिर के तीन श्रद्धालुओं और दो कर्मचारियों सहित पांच लोग घायल हो गए । बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु और एक सेवक का स्वास्थ्य गंभीर है ।
🚨 Violence at Amritsar’s Golden Temple! 🚨
🔴 Assailant Zulfan arrested after attacking devotees with an iron rod inside the temple premises—5 injured, 2 in critical condition!
Why are Khalistani supporters silent?
PC: @MirrorNow pic.twitter.com/2LlJ7HEfYF
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) March 15, 2025
सीसीटीवी फुटेज की सहायता से जुल्फान को पकड लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया है । इस घटना के पश्चात स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बढा दी गई है । पुलिस ने अपनी जांच आरंभ कर दी है ।
संपादकीय भूमिकाखालिस्तान समर्थक इस घटना पर चुप क्यों हैं ? |