केरल सरकार ने केरल में मोपला मुसलमानों द्वारा हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म को प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया

तिरुवनंतपुरम (केरल) – केरल सरकार ने हिंदू धर्म अपनाने वाले निर्देशक राम सिम्हन (पूर्व के अली अकबर) द्वारा मलयालम चित्रपट ‘पूजा मुत्तुअल पूजा वारी’ (नदी से नदी तक) को प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया है। ( हिन्दू विरोधी केरल सरकार सत्य इतिहास को दबा रही है! संपादक) यह चित्रपट वर्ष १९२१ में केरल में मोपला मुसलमानों द्वारा हिंदुओं के नरसंहार के बारे में है। हालांकि, इतिहासकारों ने नरसंहार को “जमींदारों के विरुद्ध विद्रोह” कहते हुए मुसलमानों का पक्ष लिया है।

संपादकीय भूमिका

  • चूंकि केरल की कम्युनिस्ट फ्रंट सरकार कट्टरपंथी मुसलमानों की संरक्षक है, ऐसे मुसलमानों के वास्तविक स्वरूप को उजागर करने वाली फिल्म को कैसे प्रमाण पत्र दे सकती है ?
  • अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर धर्मनिरपेक्षतावादी और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वालों का समर्थन करने वाले पुरो(अधो) गामी अब किस बिल में बैठे हैं ?