मथुरा (उत्तर प्रदेश) एवं इंदौर (मध्य प्रदेश) में हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का शंखनाद

समाज की समस्याओं पर हिन्दू राष्ट्र ही एकमात्र विकल्प ! – राममूर्ति अग्निहोत्री, ज्योतिष अभ्यासी, वृंदावन

     मथुरा (उत्तर प्रदेश) – इस अवसर पर श्री. राममूर्ति अग्निहोत्री ने कहा, ‘‘आनंददमय जीवन जीना हो, तो प्रत्येक व्यक्ति को सनातन धर्म का पालन करना चाहिए । साधना करने से ही हिन्दू धर्म की महिमा ज्ञात हो सकती है और आनंद का अनुभव किया जा सकता है । आज के समय में आधिदैविक, आधिभौतिक आदि आध्यात्मिक समस्याओं और समाज की दुर्गति के लिए हिन्दू राष्ट्र ही एकमात्र विकल्प है । ऐसा प्रतिपादन राममूर्ति अग्निहोत्री ने किया ।

     हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा से हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन का शंखनाद किया गया । इस अधिवेशन में मथुरा क्षेत्र में कार्यरत हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन, धर्मप्रेमी और हिन्दू जनजागृति समिति के शुभचिंतक उपस्थित थे । अधिवेशन का आरंभ वृंदावन के ज्योतिष अभ्यासी श्री. राममूर्ति अग्निहोत्री, मथुरा के धर्मप्रेमी श्री. जगदीश भाटिया और सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी के करकमलों से दीपप्रज्वलन कर किया गया ।

हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में हिन्दुओं को संगठितरूप से सम्मिलित होना चाहिए ! – सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी, राष्ट्रीय मार्गदर्शक, हिन्दू जनजागृति समिति

     आज हिन्दू समाज जातियों, संप्रदायों और विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों में बंट गया है । इस अधिवेशन के उपलक्ष्य में हम अपने सभी भेद भूलकर हिन्दू राष्ट्र स्थापना की दिशा में कार्य करने हेतु एक हिन्दू के रूप में एकत्रित हुए हैं । इस अधिवेशन के माध्यम से इस प्रकार से एकत्रित होने का सर्वाेत्तम लाभ मिला है । किसी लडाई में लडनेवाले सैनिक का जितना महत्त्व है, उतना ही महत्त्व सैनिकों को रसद पहुंचानेवाले सैनिकों का है । उसी प्रकार से हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक बल देनेवाले सभी हिन्दुओं का सहभाग महत्त्वपूर्ण है । वर्तमान स्थिति में राष्ट्र और धर्म की स्थिति में परिवर्तन लाने हेतु हिन्दू राष्ट्र की स्थापना आवश्यक है और इस कार्य में हिन्दुओं को संगठित रूप से सम्मिलित होना चाहिए ।

हिन्दू राष्ट्र का आरंभ स्वयं के घर से करना होगा ! – श्री श्री १०८ महंत श्री योगेश्वर दास महाराज

इंदौर में दीपप्रज्वलन करते हुए श्री श्री १०८ महंत श्री योगेश्वरजी महाराज, (बाएं से) वालीपुर आश्रम के श्री. रविंद्र शर्माजी, श्री. जाखोटिया एवं श्री. वर्तक

     इंदौर (मध्य प्रदेश) – हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का आरंभ स्वयं के घर से करना चाहिए । प्रत्येक हिन्दू को अपने आचार-विचारों से हिन्दू राष्ट्र प्रकट करना चाहिए । गुरूजनों का सम्मान, धर्मशास्त्र का अध्ययन, शास्त्रीय पद्धति से त्योहार-उत्सव मनाना इन कृत्यों का आरंभ अपने घर से किया जाना चाहिए । आनेवाले समय में हिन्दू समाज को जागृत कर धर्माधिष्ठित बनाना हमारे सामने की बडी चुनौती है, ऐसा प्रतिपादन श्री श्री १०८ महंत श्री योगेश्वर दास महाराज ने किया ।

     हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा यहां के नवलखा स्थित होटल प्रशांत के सभागार में हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए वे ऐसा बोल रहे थे । इस अधिवेशन में १७ हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के ६० प्रतिनिधि उपस्थित थे । इस अवसर पर विविध मान्यवरों ने हिन्दू राष्ट्र-स्थापना का संकल्प लिया । इस अधिवेशन में हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु डॉ. चारुदत्त पिंगळेजी ‘ऑनलाइन’ पद्धति से उपस्थित थे । सर्वश्री हिन्दरक्षक सेना के एकलव्य गौड, राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुनील शिंदे, हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया, सनातन संस्था के धर्मप्रचारक श्री. अभय वर्तक, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष श्री. जितेंद्र ठाकुर, आर्य समाज इंदौर के प्रचार प्रभारी श्री. अखिलेशचंद्र शर्मा, राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के श्री. सुनील शिंदे, मित्रमेला संगठन के सचिव अधिवक्ता कुणाल भंवर और धर्मजागरण मंच के श्री. विनोद मिश्रा ने भी इस अधिवेशन को संबोधित किया ।

इंदौर में आदर्श पद्धति से रंगपंचमी मनाने में सफलता मिली ! – एकलव्य गौड, संयोजक, हिन्दरक्षक सेना

     इंदौर में मनाई जानेवाली रंगपंचमी संपूर्ण भारत में विख्यात है । एक समय में यहां होली और रंगपंचमी ने घिनौना रूप धारण किया था । मेरे पिताजी ने इसे रोकने हेतु हिन्दू धर्मशास्त्र को अपेक्षित पद्धति से उत्सव मनाने के प्रयास आरंभ किए । आज हम इसे एक आदर्श उत्सव के रूप में प्रस्तुत करने में सफल रहे हैं ।

धर्म को सामान्य व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु हिन्दू जनजागृति समिति के प्रयास प्रशंसनीय हैं ! – एकलव्य गौड, संयोजक, हिंदरक्षक सेना

     हमें हिन्दू जनजागृति समिति से प्रेरणा मिलती है । समिति सरल भाषा में सामान्य लोगों तक धर्म को पहुंचाने का प्रयास कर रही है । मैं अनेक वर्षाें से हिन्दू जनजागृति समिति से परिचित हूं । मैंने समिति के कार्य का बहुत निकटता से अध्ययन किया है । समिति हिन्दुत्व का अध्ययनपूर्ण कार्य कर रही है । सभी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को एक साथ जोडने का समिति का कार्य प्रशंसनीय है ।

     मथुरा एवं इंदूरमें संपन्न हुए ‘हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का विस्तृत समाचार पाक्षिक ‘सनातन प्रभात’ के जालस्थल की आगे दी लिंक पढें ।

  • मथुरा वृत्त – bit.ly/3uRvpJA
  • इंदूर वृत्त – bit.ly/3uPRlol