यह विधेयक २ अप्रैल को प्रातः २:३० बजे लोकसभा में पारित हुआ !

नई दिल्ली – २ अप्रैल की सुबह लोकसभा में प्रस्तुत किए गए वक्फ संशोधन विधेयक पर सुबह २:३० बजे मतदान हुआ और २८९ मतों में से २३२ मतों से संमत किया गया । इसके बाद ३ अप्रैल की सुबह केंद्रीय अल्पसंख्यकों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विधेयक को राज्यसभा में प्रस्तुत किया । इस पर भी देर रात तक चर्चा चलती रही । सुबह से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य इस पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं ।
क्या आप भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं ? – निशिकांत दुबे, सांसद, भाजपा
लोकसभा में जब इस विधेयक पर चर्चा हो रही थी, तब भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि १९५४ में संसद सदस्यों के विरोध के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों को प्रसन्न करने के लिए वक्फ अधिनियम पारित किया था । भारत में वक्फ को जितने अधिकार प्राप्त हैं, उतने किसी अन्य देश में नहीं हैं । क्या आप भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहते हैं ?