बीबीसी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग !
प्रकरण की गंभीरता से जांच करने के उपरांत, यदि यह पाया जाता है कि बीबीसी ने जानबूझ कर तालिबान की सहायता की है, तो बीबीसी पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए ! – संपादक

काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के पंजशीर प्रांत पर ५ सितंबर को तालिबान द्वारा किए गए आक्रमण में ‘नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट’ के प्रवक्ता फहीम दशती एवं कमांडर जनरल साहिब अब्दुल वदूद मारे गए । ये दोनों भी इस फ्रंट के महान नेता थे । इससे फ्रंट को बडी हानि पहुंची है । सामाजिक माध्यमों पर मृत्यु के लिए बीबीसी को उत्तरदायी ठहराया जा रहा है ।
Is BBC responsible for the death of Afghan Resistance leader Fahim Dashty? Here is what we know https://t.co/ISDPjV4esw
— OpIndia.com (@OpIndia_com) September 7, 2021
तालिबान को फहीम के संबंध में जानकारी कैसे मिली, इस सूत्र के आधार पर बीबीसी की ओर उंगली की जा रही है । लोगों का कहना है, कि बीबीसी ने ही फहीम दशती का सैटेलाइट नंबर सार्वजनिक किया था । इससे दशती कहां छिपा है, इसका पता लगाना तालिबान के लिए सुलभ हो गया एवं उसने दशती पर आक्रमण किया । इसलिए, संयुक्त राष्ट्र से बीबीसी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की जा रही है ।