वारकरियों के धर्मांतरण हेतु सक्रिय हैं ईसाई मिशनरियों के एजेंट; वारी में बाँटे जा रहे हैं बाइबल के पर्चे

वारी में बांटे जाने वाले पर्चे

पुणे, २२ जून (वार्ता) : श्री विठ्ठल के नाम का जयघोष करते हुए पंढरपुर की ओर विठुमाउली के दर्शन हेतु जा रहे वारकरियों का धर्मांतरण करने के लिए ईसाई मिशनरियों के कुछ एजेंट वारी में सक्रिय पाए गए हैं । भोले-भाले वारकरियों को बाइबल की शिक्षाओं वाले पर्चे देकर येशु की उपासना करने का आह्वान ये लोग कर रहे हैं — ऐसा मामला सामने आया है ।

२२ जून को पुणे से पालकियां पंढरपुर की ओर रवाना हो रही थीं, उस समय फातिमानगर में एक महिला वारकरियों की दिंडी में ऐसे पर्चे बांट रही थी । यह बात श्री शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्तान के एक सजग कार्यकर्ता के ध्यान में आते ही उसने उस महिला को रोका।

बताया जा रहा है कि पर्चे बांटने के लिए ईसाई मिशनरियों ने महिलाओं को आगे किया है । उन्होंने इन पर्चों को व्यसनमुक्ति से संबंधित बताने का प्रयास किया तथा उन पर संपर्क करने के लिए नंबर भी दिए गए हैं । पर्चों पर बाइबल का यह उद्धरण भी लिखा है — “ईश्वर ने संसार से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपने एकलौते पुत्र को दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे उसका नाश न हो ।”

संपादकीय भूमिका

चालाक ईसाईयों की षड्यंत्रकारी मानसिकता को पहचानिए । ऐसे हिन्दू-विरोधी कार्यों का सभी हिन्दुओं को एकत्रित होकर विरोध करना चाहिए एवं दोषियों पर कठोर कार्रवाई के लिए प्रयास करना चाहिए ।