गोवा में आयोजित होनेवाले ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ के अवसर पर प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज का शुभ संदेश !

मुंबई – गोवा में १७ से १९ मई २०२५ की अवधि में ‘सनातन राष्ट्र शंखनाद महोत्सव’ का आयोजन किया गया है । यह केवल एक महोत्सव नहीं है, अपितु भारत को पुनः तेजस्वी एवं सामर्थ्यशाली बनाने तथा सनातन धर्म की पुनः प्रतिष्ठापना करने का आवाहन है, ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास’ के कोषाध्यक्ष प.पू. स्वामी गोविंददेव गिरिजी महाराज ने महोत्सव के लिए प्रेषित अपने शुभ संदेश में ये प्रशंसात्मक उद्गार व्यक्त किए ।
उन्होंने आगे कहा,
१. ‘सनातन संस्था’ के माध्यम से २५ वर्ष पूर्व प्रारंभ किए गए कार्य के परिणामस्वरूप आज सहस्रों समर्पित कार्यकर्ता विभिन्न स्थानों पर नि:स्वार्थ भक्ति तथा आत्मानुशासन के साथ सनातन धर्म का प्रसार कर रहे हैं ।
“A 25-year journey through @SanatanSanstha is now bearing fruit with thousands dedicated to propagating Sanatan Dharma!”
– H.H. Swami Govind Dev Giri Maharaj (@GovindaDevGiri) hails the Sanatan Rashtra Shankhnaad Mahotsav in Goa as an awakening to restore India’s glory and… pic.twitter.com/EjxRZUrwy1
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) April 28, 2025
२. इन कार्यकर्ताओं ने स्वाध्याय, सेवा एवं जन जागरण यज्ञ प्रारंभ किया है । यह कार्य अत्यंत असाधारण है तथा इससे सनातन राष्ट्र के उत्थान का मार्ग प्रशस्त होगा ।
३. यदि आज भारत को सक्षम राष्ट्र बनना है तो सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों को पुनर्स्थापित करना आवश्यक है; क्योंकि भारत के बल पर ही विश्व में समानता, बंधुत्व एवं वास्तविक स्वतंत्रता बनी रह सकती है; अतः यह कार्य किसी व्यक्ति अथवा संगठन का नहीं, अपितु राष्ट्र-धर्म का कार्य है; इसलिए यह वास्तव में परमेश्वर का कार्य है ।
सनातन धर्म का दिव्य प्रकाश पूरे विश्व में प्रसारित होगा !यह महोत्सव सनातन धर्म की जडों को अधिक सशक्त करने तथा भारत के सुंदर, समृद्ध भविष्य के लिए एक स्वर्णिम अवसर है । इस महान मंथन से प्राप्त तेज से भारत आकाश की ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा तथा सनातन धर्म का दिव्य प्रकाश पूरे विश्व में प्रसारित होगा । आइए, हम सब मिलकर इस दिव्य कार्य में सम्मिलित हों एवं भारत को उसके शाश्वत सनातन तेज से गौरवान्वित कर पुनः स्थापित करें । |