|
( पेटा का मतलब है पीपल फॉर दी एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ ऍनिमलस, अर्थात एक एनजीओ के लोग जो पशुओं के साथ नैतिक व्यवहार करने की वकालत करते हैं)
मुक्ताईनगर (जिला जलगांव) – सूफिया खान आरिफ खान ने तालुका की गौशाला में एक बछडे के साथ अश्लील और अप्राकृतिक कृत्य किया । इस घटना के विरोध में समस्त हिन्दू समुदाय की ओर से मुक्ताई नगर में सख्त बंद रखा गया । प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि आरोपी के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाए ।
इस घटना से हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं । इस मामले में बछड़े के मालिक जितेंद्र पाटिल ने शिकायत प्रविष्ट कराई है और उसके आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया है ।
संपादकीय भूमिका
|