Attack On Nazia Elahi Khan : महाकुंभ जा रही भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान पर मुसलमानों का आक्रमण

  • नाजिया खान के चार पहिया वाहन का पीछा कर उसे दुर्घटनाग्रस्त किया

  • नाजिया और उनकी मित्र घायल

भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान और उनका दुर्घटनाग्रस्त वाहन

न‌ई देहली – भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान पर मुसलमानों ने आक्रमण कर दिया । उनके वाहन को दुर्घटनाग्रस्त कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया । यह आरोप नाजिया ने लगाया है । इस संबंध में उन्होंने ‘एक्स’ पर विडियो पोस्ट कर जानकारी साझा की है ।

नाजिया ने कहा, ‘मैं, मेरी मित्र प्रिया चतुर्वेदी तथा एक १९ वर्ष की लडकी स्नान करने महाकुंभ जा रहे थे । एटा (उत्तर प्रदेश) से ही कुछ मुसलमानों ने हमारी गाड़ी का पीछा किया और उसे ठोकर मारी । इससे प्रिया के सिर में गंभीर चोट आई है; उसे बचाने के लिए प्रार्थना कीजिए ! मेरे हाथ में भी गंभीर चोट आई है । रक्तस्राव बहुत हो रहा है । मैं पहले से ही मुसलमानों के निशाने पर हूं ।’ प्रिया चतुर्वेदी ‘स्पॉटलाईट विथ प्रिया’ नाम का यू ट्यूब चैनल चलाती हैं ।

संपादकीय भूमिका 

  • लव जिहाद कर हिन्दुओं का धर्मांतरण करने वाले मुसलमानों को उनके धर्म के लोगों का हिन्दू धर्म के अनुसार आचरण सहन नहीं होता; यह ध्यान देने योग्य है ! इससे उनकी कट्टरता उजागर होती है । ऐसे लोगों को धर्मनिरपेक्षता की घुट्टी क्यों नहीं पिलाई जाती ?
  • इस घटना पर मुस्लिम संगठन और उनके नेता चुप ही रहेंगे, यह जान लीजिए !