कई लोग घायल हुए
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां के बहादुरपुर गांव में ऊंची आवाज में कीर्तन चालू होने के कारण मुसलमानों ने हिन्दुओं पर आक्रमण किया । इस बार पथराव के साथ लाठियां भी चलीं । इसमें कई लोग घायल हो गए । घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है । पुलिस ने १६ ज्ञात और कई अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण प्रविष्ट किया है । अभी यहां स्थिति तनावपूर्ण है । पुलिस ने यहां सुरक्षा का कडा प्रबंध किया है ।
१. गांव की हिन्दू महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जब वे कीर्तन कर रही थीं तो कुछ मुसलमानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया । जब विवाद बढ गया, तब उन पर पत्थर फेंके गए । इसके कारण कई लोग घायल हो गए ।
२. पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि २४ मार्च की शाम को विवाद तब आरंभ हुआ जब मस्जिद में एक जानवर घुस आया । तदनंतर दोनों पक्षों के बीच विवाद आरंभ हो गया, जो पश्चात मारपीट में परिवर्तित हो गया । कीर्तन की ध्वनि से तनाव और बढ गया ।
संपादकीय भूमिकाइससे यह स्पष्ट होता है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा कठोर कार्रवाही करने के पश्चात भी धार्मिक कट्टरपंथियों पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है । इससे पता चलता है कि धार्मिक कट्टरपंथियों में हिन्दू द्वेष कितनी गहराई तक व्याप्त है ! |