Mahakumbh 2025 : संभावना है कि मौनी अमावस्या के दिन त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए १० करोड श्रद्धालु आएंगे ! – उत्तर प्रदेश सरकार

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापक तैयारी के निर्देश दिए

  • अब तक ६ करोड से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज – महाकुंभ पर्व के प्रथम अमृत स्नान के सफल आयोजन के बाद सरकार अगले प्रमुख स्नान की तैयारी में जुटी है । मौनी अमावस्या के दिन अर्थात २९ जनवरी को अनुमानित १० करोड श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की संभावना, राज्य सरकार ने व्यक्त की है । इस पृष्ठभूमि पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को व्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं । १३ जनवरी से आरंभ हुए महाकुंभ पर्व के पहले स्नान के पश्चात से अब तक ६ करोड से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं । मकर संक्रांति अर्थात १४ जनवरी को पहले अमृत स्नान के समय ३.५ करोड से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई थी । अगला बड़ा अमृतस्नान २९ जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन होगा । १५ जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ पर्व की सफलता की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी । उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या पर ८ से १० करोड श्रद्धालुओं के आने की संभावना है । इसलिए, व्यवस्था को अधिक प्रभावी और उपयुक्त बनाने की आवश्यकता है । रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय करके विशेष ट्रेनों की समय-सारिणी निश्चय की जानी चाहिए । नियमित एवं विशेष रेलगाड़ियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो ।

उन्होंने कहा कि महाकुम्भ क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क को अच्छा बनाने के लिए सेवा प्रदाताओं से चर्चा की जानी चाहिए । श्रद्धालुओं के लिए बसें, शटल बसें एवं इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी रखा जाए, जिससे प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो । शौचालयों की नियमित सफाई, घाटों पर लोहे की बैरिकेडिंग, साथ ही प्रत्येक सेक्टर में २४ घंटे बिजली तथा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए ।