Stone Pelting At Tapti Ganga Express : जलगांव में महाकुम्भ मेले में जा रही ताप्तीगंगा रेलगाडी पर पथराव !

जलगांव – प्रयागराज से महाकुम्भ मेले में जा रही ताप्तीगंगा ट्रेन पर जलगांव में पथराव किया गया । ट्रेन की खिडकी का शीशा टूट गया । सौभाग्य से, कोई भी घायल नहीं हुआ । यह ट्रेन सूरत से प्रयागराज महाकुम्भ मेले के लिए जा रही थी । यह घटना उस समय घटी जब ट्रेन जलगांव पहुंच रही थी । रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि किसी शरारती व्यक्ति ने शरारत के तौर पर ट्रेन पर पत्थर फेंका । (महाकुम्भ मेले में जानेवाली ट्रेन पर पत्थर फेंकना इतनी बड़ी शरारत कैसे हो सकती है ? क्या पुलिस को इसका बोध भी नहीं है ? पुलिस द्वारा इस प्रकार की बातें करना पत्थर फेंकनेवालों का समर्थन करने के समान है ! – संपादक) संबंधित व्यक्ति की तलाश चल रही है । यात्रियों ने रेल मंत्री और मुख्यमंत्री से सुरक्षा की मांग की है ।


महाकुम्भ मेले में जा रही ट्रेन पर पथराव करने वालों के विरुद्ध सदोष मनुष्य हत्या का प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए ! – हिन्दू जनजागृति समिति

मुंबई – जलगांव में रेलवे ट्रेन पर पथराव की घटना से हिन्दू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं । समाज धार्मिक तीर्थयात्रियों पर इस प्रकार के आक्रमणों को कभी सहन नहीं करेगा । इसी प्रकार की एक भयावह घटना २००२ में गुजरात के गोधरा में हुई थी, जिसमें राम भक्त सम्मिलित थे । जो राम मंदिर के लिए कारसेवा करने जा रहे थे । इसके अतिरिक्त अमरनाथ यात्रा के समय कई वर्षों से पत्थरबाजी की घटनाएं होती रही हैं । यदि ऐसे धर्मांधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो आज जो लोग ट्रेनों पर पत्थर फेंक रहे हैं, वे उसे जलाने के लिए कुछ भी विचार नहीं करेंगे । वर्तमान में कुछ धर्मांध मुसलमान सोशल मीडिया पर धमकी दे रहे हैं कि वे कुम्भ मेला नहीं होने देंगे । अब ऐसा लगता है कि उन्होंने इस प्रकार से रेलवे पर पत्थर फेंककर वास्तविक कार्रवाई आरंभ कर दी है ।

हिन्दू विरोधी शक्तियां कुम्भ मेले में हिन्दुओं को संगठित होने और अपने धर्म का पालन करने से रोकने के लिए कार्य कर रही हैं, जिसमें करोड़ों हिन्दू श्रद्धालु भाग लेंगे । दोषियों के विरुद्ध सदोष मनुष्य हत्या का प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है, साथ ही यह भी पता लगाने के लिए जांच होनी चाहिए कि उनके पीछे कौन सी शक्तियां हैं । हिन्दू जनजागृति समिति ने मांग की है कि सरकार को उन धर्मांधों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए जो सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि वे महाकुम्भ मेला नहीं होने देंगे ।


रेलवे पर पत्थर फेंकने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए जलगांव में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

वास्तव में तो, हिन्दुओं के लिए ऐसी मांग करने का यह समय नहीं आना चाहिए । पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वह स्वयं भी ऐसी कार्रवाई करेगा !

हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति की ओर से हिन्दुओं द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन प्रस्तुत किया !

जलगांव – ताप्तीगंगा एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए । हमारे देश में धार्मिक तीर्थयात्रा पर जाने वाले हिन्दुओं पर आक्रमण कई वर्षों से होते रहे हैं । जलगांव में भी हमें श्री राम नवमी और गणेश प्रतिमा विसर्जन जैसे कई त्योहारों और समारोहों के समय यह अनुभव हुआ होगा । सभी जानते हैं कि पिछले वर्ष श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने वाली ट्रेन के लिए कितनी व्यवस्था करनी पड़ी थी । ऐसी स्थिति में जलगांव द्वारा महाकुम्भ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को लक्ष्य बनाने का प्रयास करना बहुत ही गलत है । हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति के सदस्यों ने जलगांव में रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पत्थरबाजों की पहचान की जाए और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और आवश्यक रेलवे एजेंसियों को निर्देश दिया जाए कि वे पत्थरबाजों के लिए सशस्त्र पुलिस की व्यवस्था करें । यह ज्ञापन गृह मंत्री और गृह सचिव के नाम से भी दिया गया ।

ज्ञापन में कहा गया है कि जुलाई २०२४ में अमलनेर में भुसावल-सूरत पैसेंजर ट्रेन पर कुछ मुसलमानों द्वारा बड़ी संख्या में पथराव किया गया था । उनके वीडियो प्रसारित किये गये । उस समय, २ दिन में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था; लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई । ज्ञात हो कि ताप्तीगंगा पर पथराव की घटना के संबंध में अब अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है ।

संपादकीय भूमिका 

  • ध्यान दें कि हिन्दुओं के वाहनों और यहां तक ​​कि ट्रेनों पर आक्रमण केवल हिन्दू त्योहारों के समय ही किए जाते हैं !
  • रेल मंत्री को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि महाकुम्भ मेले के अवसर पर भारतीय रेलवे द्वारा आरंभ की गई सभी विशेष ट्रेनें सुरक्षित रूप से कुम्भ क्षेत्र तक पहुंचें !
  • यह चिंताजनक है कि कुम्भ मेले के तीर्थयात्रियों के संबंध में ऐसी घटना घटी है !