सांगली में ‘हिन्दू गर्जना सभा’ में हिन्दू एकता का प्रदर्शन !

सांगली (महाराष्ट्र), १० जनवरी (वार्ता) – हिन्दू बहुल देश में हिन्दुओं को निडर तथा उन्हें प्रखर होना चाहिए । किसी भी व्यवसाय में उपयोग किया जाने वाले धन का उपयोग किसी भी परिस्थिति में राष्ट्र के विरुद्ध अथवा ‘जिहाद’ के लिए नहीं किया जाना चाहिए । इसके लिए हिन्दुओं को आर्थिक रूप से सशक्त और सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता है, ऐसा दृढ विश्वास राज्य के मत्स्यपालन और बंदरगाह विकास मंत्री श्री. नितेश राणे ने व्यक्त किया । वह मराठा सेवा संघ सभागृह में हिन्दू एकता आंदोलन द्वारा आयोजित ‘हिन्दू गर्जना सभा’ में बोल रहे थे । इस बैठक में सांगली, कोल्हापुर तथा कराड जैसे स्थानों से बड़ी संख्या में हिन्दू उपस्थित थे ।

इस अवसर पर हिन्दू एकता आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री. डॉ. नितिन शिंदे, मिरज से भाजपा विधायक सुरेश खाड़े, शिराला से भाजपा विधायक श्री. सत्यजीत देशमुख, ‘हिन्दू प्रोफेशनल यूनियन कॉन्सेप्ट’ के श्री. श्रीरंग केलकर, श्रीमती. नीता केलकर, प्रो. नंदकुमार बापट, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ के आयोजक श्री. सुनील घनवट एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । बैठक के प्रारंभ में पूर्व पार्षद श्रीमती. स्वाति शिंदे ने परिचय दिया ।
🚩 Hindu Unity on display at the Hindu Garjana Sabha in Sangli ✊
Minister @NiteshNRane emphasizes the need for Hindus to be economically strong and secure 🚫
He stresses that business profits should never fund anti-national activities or j|h@d
Key points:
– Hindus must have… pic.twitter.com/eafL7Qgui4— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 10, 2025
🚩🚩#सांगली pic.twitter.com/9oVi2ko344
— Nitesh Rane (@NiteshNRane) January 10, 2025
मैं हिन्दू मतदाताओं के कारण विधायक बना ! – नितेश राणे
मैं अब तीसरी बार विधायक चुना गया हूं और मैं खुले तौर पर कहता हूं कि मैं हिन्दुओं के वोट से विधायक बना हूं । प्रत्येक बार मेरा वोट शेयर बढता गया । हमारी स्थिति सदैव स्पष्ट एवं दृढ होनी चाहिए । इलेक्ट्रॉनिक मशीन और ‘ईवीएम’ का अर्थ समझाते हुए श्री. नितेश राणे ने कहा, “ईवीएम का अर्थ है प्रत्येक में मुल्ला के विरुद्ध’।” “इसीलिए हिन्दुओं ने बहुमत से मतदान किया ।”
आज सांगली में सकल हिन्दू समाज की ओर से पुष्पराज चौक से शिवतीर्थ भव्य रैली तथा उसके उपरांत शिवतीर्थ में अखंड हिंदुस्थान के आराध्य देवता छत्रपती शिवाजी महाराज की महाआरती संपन्न हुई । इस समय रैली में आए शिवप्रेमियों से व पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से चर्चा की व उपस्थित विविध हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों तथा सकल हिन्दू समाज के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से भी चर्चा की । pic.twitter.com/eacXGzisyR
— Nitesh Rane (@NiteshNRane) January 10, 2025
हम हिन्दू राष्ट्र की ओर बढ रहे हैं ! – डॉ. सुरेश खाडे, विधायक, भाजपा
मैं मिरज जैसी जगह पर चौथी बार विधायक बना हूं । चाहे हम किसी भी जाति के हों, हम सबसे पहले हिन्दू हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माध्यम से देश तेजी से आगे बढ रहा है । इसलिए अब सभी को यह निश्चित हो जाना चाहिए कि हम हिन्दू राष्ट्र की ओर बढ रहे हैं ।
इस कार्यक्रम से पहले हिन्दू व्यापार संघ की पहल पर ‘चेतना हॉल’ में आयोजित एक व्यापारिक प्रदर्शनी का उद्घाटन मंत्री राणे ने किया । इसमें घरेलू सामान, कपड़े, खिलौने, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन आदि के लिए अनुभाग हैं । यह प्रदर्शनी १२ जनवरी तक खुली रहेगी। |
विशेष
१. इस अवसर पर प्रो. नंदकुमार बापट ने ‘हिन्दू व्यापारी संघ’ की स्थापना की भूमिका समझाई ।
२. इस अवसर पर हुपरी (जिला कोल्हापुर) से ‘हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति’ के श्री. नितिन काकड़े ने मंत्री श्री नितेश राणे को छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र वाला एक चांदी का फ्रेम उपहार में दिया ।