Hindu Garjana Sabha SANGLI : हमारी प्राथमिकता हिन्दुओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनकी रक्षा करना है ! – नितेश राणे, मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्री

सांगली में ‘हिन्दू गर्जना सभा’ ​​में हिन्दू एकता का प्रदर्शन !

हिन्दू व्यापारी संघ की व्यवसाय डायरेक्टरी २०२५’ के उद्घाटन के अवसर पर बाएं से श्री. सुनील घनवट, श्री. नितिन शिंदे, विधायक डॉ. सुरेश खाड़े, मंत्री श्री. नितेश राणे, विधायक श्री. सत्यजीत देशमुख, श्री. शेखर इनामदार, पूर्व विधायक श्री. दिनकर तात्या पाटिल, श्रीमती. नीता केलकर, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति

सांगली (महाराष्ट्र), १० जनवरी (वार्ता) – हिन्दू बहुल देश में हिन्दुओं को निडर तथा उन्हें प्रखर होना चाहिए । किसी भी व्यवसाय में उपयोग किया जाने वाले धन का उपयोग किसी भी परिस्थिति में राष्ट्र के विरुद्ध अथवा ‘जिहाद’ के लिए नहीं किया जाना चाहिए । इसके लिए हिन्दुओं को आर्थिक रूप से सशक्त और सुरक्षित बनाना हमारी प्राथमिकता है, ऐसा दृढ विश्वास राज्य के मत्स्यपालन और बंदरगाह विकास मंत्री श्री. नितेश राणे ने व्यक्त किया । वह मराठा सेवा संघ सभागृह में हिन्दू एकता आंदोलन द्वारा आयोजित ‘हिन्दू गर्जना सभा’ में बोल रहे थे । इस बैठक में सांगली, कोल्हापुर तथा कराड जैसे स्थानों से बड़ी संख्या में हिन्दू उपस्थित थे ।

मंत्री श्री. नितेश राणे को छत्रपति शिवाजी महाराज की छवि वाला चांदी का फ्रेम भेंट करते हुए श्री नितिन काकड़े

इस अवसर पर हिन्दू एकता आंदोलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री. डॉ. नितिन शिंदे, मिरज से भाजपा विधायक सुरेश खाड़े, शिराला से भाजपा विधायक श्री. सत्यजीत देशमुख, ‘हिन्दू प्रोफेशनल यूनियन कॉन्सेप्ट’ के श्री. श्रीरंग केलकर, श्रीमती. नीता केलकर, प्रो. नंदकुमार बापट, हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र और छत्तीसगढ के आयोजक श्री. सुनील घनवट एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । बैठक के प्रारंभ में पूर्व पार्षद श्रीमती. स्वाति शिंदे ने परिचय दिया ।

किसी भी परिस्थिति में विशालगढ में ‘उरुस’ की अनुमति नहीं दी जाएगी ! – नितेश राणे

सभा को संबोधित करते मंत्री नितेश राणे

कुछ लोगों ने मुझे बताया कि विशालगढ अब खुल गया है और कुछ लोग वहां उरुस (मुस्लिम धार्मिक उत्सव) का आयोजन करने जा रहे हैं । राज्य में वर्तमान में हिन्दू समर्थक सरकार है । इसलिए किसी भी हालत में विशालगढ में उरुस का आयोजन नहीं होने दिया जाएगा । छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज होने के नाते किलों और दुर्गों को सुरक्षित रखना भी मेरा उत्तरदायित्व है ।

🚩🚩#सांगली pic.twitter.com/9oVi2ko344

मैं हिन्दू मतदाताओं के कारण विधायक बना ! – नितेश राणे

मैं अब तीसरी बार विधायक चुना गया हूं और मैं खुले तौर पर कहता हूं कि मैं हिन्दुओं के वोट से विधायक बना हूं । प्रत्येक बार मेरा वोट शेयर बढता गया । हमारी स्थिति सदैव स्पष्ट एवं दृढ होनी चाहिए । इलेक्ट्रॉनिक मशीन और ‘ईवीएम’ का अर्थ समझाते हुए श्री. नितेश राणे ने कहा, “ईवीएम का अर्थ है प्रत्येक में मुल्ला के विरुद्ध’।” “इसीलिए हिन्दुओं ने बहुमत से मतदान किया ।”

हम हिन्दू राष्ट्र की ओर बढ रहे हैं ! – डॉ.  सुरेश खाडे, विधायक, भाजपा

मैं मिरज जैसी जगह पर चौथी बार विधायक बना हूं । चाहे हम किसी भी जाति के हों, हम सबसे पहले हिन्दू हैं । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माध्यम से देश तेजी से आगे बढ रहा है । इसलिए अब सभी को यह निश्चित हो जाना चाहिए कि हम हिन्दू राष्ट्र की ओर बढ रहे हैं ।

हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से मंत्री नितेश राणे को ‘हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता क्यों है ?’ ग्रंथ भेंट किया गया !

श्री. नितेश राणे को ‘हमें हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता क्यों है ?’ ग्रंथ भेंट करते समय, श्री. किरण दुसे, तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के कोल्हापुर जिला समन्वयक श्री. किरण दुसे द्वारा मंत्री श्री. नितेश राणे को ‘हमें हिन्दू राष्ट्र की आवश्यकता क्यों है ?’ ग्रंथ भेंट किया गया ।

इस कार्यक्रम से पहले हिन्दू व्यापार संघ की पहल पर ‘चेतना हॉल’ में आयोजित एक व्यापारिक प्रदर्शनी का उद्घाटन मंत्री राणे ने किया । इसमें घरेलू सामान, कपड़े, खिलौने, आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन आदि के लिए अनुभाग हैं । यह प्रदर्शनी १२ जनवरी तक खुली रहेगी।

विशेष

१. इस अवसर पर प्रो. नंदकुमार बापट ने ‘हिन्दू व्यापारी संघ’ की स्थापना की भूमिका समझाई ।

२. इस अवसर पर हुपरी (जिला कोल्हापुर) से ‘हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति’ के श्री. नितिन काकड़े ने मंत्री श्री नितेश राणे को छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र वाला एक चांदी का फ्रेम उपहार में दिया ।