बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरी द्वारा दी गई जानकारी
ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में चटगांव स्थित जिहादी संगठन हेफाजत-ए-इस्लाम ने इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ‘ एक्स ‘ अकाउंट पर पोस्ट किया कि ‘ हेफाजत-ए-इस्लाम ‘ ने इस्कॉन को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित करने और उसके सदस्यों को मारने का आह्वान किया है।
Bangladeshi Islamist outfit Hefazat-e-Islam demands ban on ISKCON, Taslima Nasreen protests | https://t.co/bC8tIw79hs
— taslima nasreen (@taslimanasreen) November 9, 2024
तस्लीमा ने आगे कहा कि बांग्लादेश में बड़ी संख्या में इस्लामिक कट्टरपंथी और जिहादी हैं, जो दूसरे धर्म के लोगों के अस्तित्व को सहन नहीं कर सकते। वे हिन्दुओं और अन्य धर्मों को हानि पहुंचाने या उन्हें बांग्लादेश से बाहर निकालने के लिए हर तरह की चालें और हथकंडे अपनाते हैं।
Hefazat -e -islam's Slogan: একটা একটা ইসকন ধর, ধইরা ধইরা জবাই কর, take iskcon one by one, hold and slaughter. pic.twitter.com/ipKE0zAw0c
— taslima nasreen (@taslimanasreen) November 9, 2024
संपादकीय भूमिकाइस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने का क्या उद्वेश्य है, वो क्या आतंकवादी संगठन है ? जाहिर है कि ऐसी मांग केवल हिन्दू घृणा के कारण की जा रही है ! |