Bangladesh ISKCON Ban Controversy : बांग्लादेश में जिहादी आतंकवादी संगठन ‘ हिफाजत-ए-इस्लाम ‘ द्वारा इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग !

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरी द्वारा दी गई जानकारी

बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन

ढाका (बांग्लादेश) – बांग्लादेश में चटगांव स्थित जिहादी संगठन हेफाजत-ए-इस्लाम ने इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ‘ एक्स ‘ अकाउंट पर पोस्ट किया कि ‘ हेफाजत-ए-इस्लाम ‘ ने इस्कॉन को ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित करने और उसके सदस्यों को मारने का आह्वान किया है।

बांगलादेश की ‘हेफाजत-ए-इस्लाम’ आतंकवादी संगठन

तस्लीमा ने आगे कहा कि बांग्लादेश में बड़ी संख्या में इस्लामिक कट्टरपंथी और जिहादी हैं, जो दूसरे धर्म के लोगों के अस्तित्व को सहन नहीं कर सकते। वे हिन्दुओं और अन्य धर्मों को हानि पहुंचाने या उन्हें बांग्लादेश से बाहर निकालने के लिए हर तरह की चालें और हथकंडे अपनाते हैं।

संपादकीय भूमिका

इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने का क्या उद्वेश्य है, वो क्या आतंकवादी संगठन है ? जाहिर है कि ऐसी मांग केवल हिन्दू घृणा के कारण की जा रही है !