ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासन ने शुरू की जांच !
अमेठी (उत्तर प्रदेश) – अमेठी जिले के मुस्लिम बहुल औरंगाबाद में मुसलमानों द्वारा १२० साल पुराने मंदिर पर कब्ज़ा करने की घटना सामने आई है । इस पंचशिखर शिव मंदिर का निर्माण जेठूराम नामक व्यक्ति ने करवाया था, जो पिछले २० वर्षों से कुछ मुसलमानों के कब्जे में है । इसके बाद से यहां पूजा बंद कर दी गई है । ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है । कलेक्टर ने मामले की जांच स्थानीय तहसीलदार को सौंपी है । जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी । मंदिर की देखभाल पुजारी गणेश तिवारी और उनके परिवार द्वारा की जाती थी ; लेकिन करीब २ दशक पहले उन्हें भी पलायन करना पडा ।
संपादकीय भूमिकाउत्तर प्रदेश में अब प्रशासन को ही सभी मुस्लिम बहुल इलाकों में मंदिरों को ढूंढने और उन्हें मुक्त कराने के लिए अभियान चलाना चाहिए । उन्हें उदारण के रूप में लेकर पूरे देश में ऐसा ही अभियान चलाया जाना चाहिए ! |