AIMIM Nominated Accused Of Delhi Riots : दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान को विधान सभा में उम्मीदवार बनाने की ए. आई. एम. आई. एम. की कोशिश !

( ए.आई.एम.एम. का मतलब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिम – ऑल इंडिया मुस्लिम यूनिटी एसोसिएशन है )

आरोपी शाहरुख पठान

नई दिल्ली – सांसद असदुद्दीन औवेसी की ए.आई.एम.आई.एम. पार्टी के दिल्ली प्रमुख शोएब जमाई ने दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से मुलाकात की है । राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि एम.आई.एम.पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में शाहरुख पठान को मैदान में उतार सकती है । फिलहाल पठान कारागृह में हैं ।

इस संबंध में शोएब जमाई ने ‘एक्स’ पोस्ट कर कहा कि हाल ही में मैं जेल में बंद शाहरुख पठान की मां से उनके घर पर मिला । हमारी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनके परिवार से मुलाकात की और उनकी स्थिति और कानूनी सहायता पर चर्चा की। जिनके बच्चे वर्षों से जेल में हैं, उन्हें न्याय दिलाने की मुहिम में हमारा छोटा सा कदम उन्हें प्रोत्साहित करेगा। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जिन कैदियों के मामले लंबित हैं, उन्हें जमानत मिलना उनका अधिकार है। पठान की मां कहती हैं, ”अरविंद केजरीवाल के सुझाव पर मेरे बेटे के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी । “

पुलिस कांस्टेबल को पिस्तौल दिखाकर धमकाया था !

२० फरवरी, २०२० को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थकों और विरोधियों के बीच दिल्ली के उत्तर-पूर्व में दंगे भड़क उठे थे । कम से कम ५३ लोग मारे गये थे । २४ फरवरी को इसी दंगे के दौरान दिल्ली के मौजपुर-जाफराबाद इलाके में शाहरुख पठान ने खुलेआम पुलिस कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तान दी थी । इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी ।

संपादकीय भूमिका 

यह उस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है जो एक पुलिस कांस्टेबल को पिस्तौल से धमकी देने वाले व्यक्ति को नामांकित करने की कोशिश कर रही है ! हिन्दू संगठनों को ऐसी पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करनी चाहिए !