|
थाना – १५ अगस्त (समाचार) – मुंब्रा में स्वतंत्रतादिन के अवसर पर ‘सोशीयल डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ ने तिरंगा जुलूस निकाला था । इसमें धर्मांधों ने टिपू सुलतान के छायाचित्र के फलक हाथ में लिए थे । कुछ लोगों ने ‘टिपू सुलतान जिंदाबाद’ की घोषणाएं की । तनाव निर्माण न हों, इसलिए पुलिस ने जुलूस को रोका । इस कारण धर्मांधों ने इसका निषेध किया ।
Posters of Tipu Sultan during the ‘Social Democratic Party of India’ (SDPI ) I-Day Tiranga rally !
📍Mumbra, Maharashtra
Police stopped the rally
Chants of ‘Tipu Sultan Zindabad’ : Hindus outraged
In Maharashtra, putting up Afzal Khan slaying posters is banned as it hurts the… pic.twitter.com/vEXngg8EGm
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) August 15, 2024
‘टिपू सुलतान जिंदाबाद’ की घोषणाएं करने से हिन्दुओं ने रोष व्यक्त किया है । स्थानीय पुलिस ने टिपू सुलतान के छायाचित्र रहे फलक हटाने का आदेश देने पर स्थानीय मुसलमान नेता एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस से विवाद किया । (क्या ऐसे लोगों पर पुलिस कार्यवाही करेगी अथवा सदैव की भांति भयभीत होकर चुप बैठेगी ? – संपादक)
टिपू का जयकार करनेवालों को उचित समय आने पर कुचल देंगे ! – विधायक नितेश राणे, भाजपा
टिपू सुलतान के फलक लगानेवालों का उचित समय आने पर कुचलने का समारोह हमने हाथ लिया है । टिपू सुलतान के सामने की ओर उन लोगों को शीघ्र ही सुलाया जाएगा (गाड दिया जाएगा) ।
संपादकीय भूमिका
|