हिन्दू जनजागृति समिति एवं शिवसेना आध्यात्मिक गठबंधन द्वारा मुख्यमंत्री की भेंट
पंढरपुर (सोलापुर) – आषाढी वारी २ दिनों में चालू होगी, तब भी पंढरपुर नगर की मद्य एवं मांस की दुकानें खुलेआम चालू हैं । इस कारण वारकरियों की भावनाएं आहत हो रही हैं । इसलिए आषाढी वारी की समयावधि में मद्य-मांस की दुकानें तुरंत बंद करें, ऐसी मांग शिवसेना आध्यात्मिक गठबंधन के प्रदेशाध्यक्ष ह.भ.प. अक्षय महाराज भोसले एवं हिन्दू जनजागृति समिति के महाराष्ट्र तथा छत्तीसगढ संगठक श्री सुनील घनवट ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट की । तब मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस संदर्भ में जिलाधिकारी को तुरंत आदेश देकर मद्य एवं मांस की दुकानें बंद करने का आदेश दिया है ।’ इस अवसर पर सनातन संस्था के श्री हीरालाल तिवारी भी उपस्थित थे।
Maharashtra CM orders immediate shut down of liquor and meat shops in Pandharpur during the period of the Ashadhi Wari@HinduJagrutiOrg and the 'Shivsena Adhyatmik Aghadi' meets the CM Eknath Shinde@SG_HJS pic.twitter.com/rrF8HKFirn
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) July 15, 2024
१. आषाढी वारी की पृष्ठभूमि पर सरकारी तैयारी देखने हेतु तथा बैठक के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पंढरपुर पधारे थे । इस अवसर पर ह.भ.प. अक्षय महाराज भोंसले एवं श्री सुनील घनवट ने उनसे भेंट लेकर यह मांग की है ।
२. इस संदर्भ में श्री सुनील घनवट ने कहा, ‘वास्तव में इससे पूर्व ही अनेक बार हिन्दू जनजागृति समिति एवं वारकरी संप्रदाय ने पंढरपुर, देहु, आळंदी, पैठण के साथ ही सभी तीर्थक्षेत्र मद्य-मांस मुक्त हों, इस संदर्भ में निवेदन दिया है ।
All Hindu Organisations and Warkari Community!
15.07.2024 : Press Release!
‘Hindu Janajagruti Samiti’ and ‘Shiv Sena Adhyatmik Aaghadi’ met with the Chief Minister!
The Chief Minister ordered District Collectors to immediately close liquor and meat shops during Ashadhi Wari!… pic.twitter.com/CSTpFdFdaT
— HinduJagrutiOrg (@HinduJagrutiOrg) July 15, 2024
वारकरी संप्रदाय ने भी इस मांग के लिए अनेक बार अनुवर्ती प्रयास किया है । केवल यात्रा के समय ही इस प्रकार प्रतिबंध के आदेश देते हैं, उसका पालन प्रशासन उचित ढंग से करता नहीं है । इस मामले में मुख्यमंत्री को तुरंत नोट कर सरकार को आदेश देने चाहिए ।’
आषाढी एकादशी 2 दिवसावर आहे लाखो #वारकरी पंढरपुरात दाखल झाले आहेत आणि दारू,मटण-मांसाची दुकाने खुलेआम सुरू आहेत समस्त वारकऱ्यांच्या भावना लक्षात घेऊन @CMOMaharashtra व @ChDadaPatil आपल्याकडे यांच्यावरती तात्काळ कारवाई करावी अशी मागणी करत आहोत@Ramesh_hjs @PTI_News @TV9Marathi @ANI pic.twitter.com/zTzvvqZ931
— Sunil Ghanwat🛕🛕 (@SG_HJS) July 14, 2024
स्वास्थ्यमंत्री डॉ. तानाजी सावंत (दाईं ओर) से चर्चा करते हुए श्री सुनील घनवट३. इस अवसर पर श्री. सुनील घनवट ने राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्यमंत्री डॉ. तानाजी सावंत से भेंट कर वारकरियों के भिन्न भिन्न प्रश्नों के संदर्भ में चर्चा की ।