Mahakumbh 2025 : महाकुंभपर्व में आनेवाले नागरिकों की सुरक्षा हेतु ६ रंगों के पास का वितरण !

महाकुंभ २०२५

प्रयागराज – महाकुंभपर्व में आनेवाले नागरिकों की सुरक्षा के लिए ६ रंगों के पास का वितरण किया गया है । इसमें अतिमहनीय लोगों के लिए श्र्वेत रंग का, अखाडों के लिए केसरिया रंग का, संस्थाओं के लिए आकाशीय रंग का, पुलिस के लिए नीले रंग का; जबकि आपातकालीन सेवाएं देनेवालों को लाल रंग का पास दिया जानेवाला है । पास की इस प्रक्रिया के लिए सभी विभागों में स्वतंत्र अधिकारी की नियुक्ति की गई है ।

आवेदन करने की !

पास लेने के इच्छुक लोगों को आवेदन के साथ स्वयं का आधारकार्ड, पैनकार्ड, छायाचित्र, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र तथा वाहन अनुज्ञप्ति की छायांकित प्रतियां देनी पडेंगी । उसके उपरांत अस्थाई मेला कार्यालय में स्थित पुलिस कक्ष में पास का वितरण किया जाएगा ।