(उर्स का अर्थ है मुसलमानों का उत्सव)
कोल्हापुर : यहां के विशालगढ पर विगत ६ महिनों से किसी को भी किले पर जाने की अनुमति नहीं दी गई है, साथ ही यहां संचारबंदी है; परंतु आनेवाले समबय में प्रशासन ने यदि विशालगढ पर उर्स मनाने की अनुमति दी, तो हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर मे महाआरती की जाएगी, ऐसी चेतावनी हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों की ओर से दी गई । हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति की ओर से श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में ली गई बैठक में यह चेतावनी दी गई । बांग्लादेशी हिन्दुओं के विषय में सरकार ठोस भूमिका ले, इसके लिए जिले के विविध स्थानों पर आंदोलन करना, विशालगढ अतिक्रमणमुक्ति हेतु जनप्रतिनिधियों से मिलना जैसे निर्णय भी इस बैठक में लिए गए । इस बैठक में सनातन संस्था की धर्मप्रचारक सद्गुरु स्वाती खाडयेजी ने उपस्थित धर्मप्रेमियों को संबोधित किया ।
इस बैठक में हिन्दू एकता आंदोलन, विश्व हिन्दू परिषद, श्री शिवप्रतिष्ठान हिन्दुस्थान, भारत रक्षा मंच, शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे दल, हिन्दू महासभा, श्रीराम सेना, अखिल भारत हिन्दू महासभा, शिवसेना, भाजपा, बजरंग दल, ‘श्री’ संप्रदायसहित अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।