जसपुर (छत्तीसगढ) की घटना ।
जसपुर (छत्तीसगढ) – पुलिस ने हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में कांग्रेस पार्टी के नेता नासिर अली खान को गिरफ्तार कर लिया है । वह जसपुर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष है।
३ जनवरी २०२५ को नासिर अली सुबह ६ से ७ बजे के बीच यहां श्री दुर्गा देवी के मंदिर में पूजा के दौरान पहुंचा और पूजा बंद करने को कहा । जब पुजारी भूपेन्द्र पाठक ने उसे रोकने की कोशिश की तो नासिर ने पुजारी से अभद्रता की और मारपीट की । मंदिर में मौजूद भक्तों ने भी नासिर को समझाने की कोशिश की ; लेकिन वह भक्तों को गालियां देने लगा । उन्होंने भजन, कीर्तन और आरती में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर को भी बंद करने के लिए कहा । इसके बाद वह वहां से चला गया । इस मामले में पुजारी जी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने नासिर को गिरफ्तार कर लिया।
संपादकीय भूमिका
|