Maulana Shahabuddin Razvi Controversial Statement : (और इनकी सुनिए…) ‘यद्यपि महाकुंभ वक्फ बोर्ड की भूमि पर आयोजित किया जा रहा है, तब भी हमने मन बडा किया है !’

‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का क्रोधजनक वक्तव्य

(मौलाना अर्थात इस्लाम के अभ्यासक)

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेली (उत्तर प्रदेश) – प्रयागराज में महाकुंभ मेले की सिद्धता चल रही है; परंतु जहां यह सिद्धता चल रही है वह भूमि वक्फ बोर्ड की (मंडल की) है । मुसलमानों ने बडा मन दर्शा कर आपत्ति नहीं उठाई । बाबा लोग ( हिन्दुओं के साधु-संत) मुसलमानों के विरोध में हैं । यह संकीर्ण दृष्टिकोण त्यागना आवश्यक है ।

मुसलमानों ने बडा साहस दिखाया तथा उन्होंने कोई आपत्ति नहीं उठाई । इसका साधु-संतों को विचार करना चाहिए । ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना (इस्लाम के अभ्यासक) शहाबुद्दीन रजवी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर किया है । इससे पूर्व रजवी ने कुंभमेले के स्थान पर मुसलमानों का धर्मपरिवर्तन होगा, ऐसा आरोप लगाया था ।

संपादकीय भूमिका 

  • इससे धर्मांध मुसलमान ये दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं कि वे हिन्दुओं पर उपकार कर रहे हैं । इतना होने पर भी वक्फ बोर्ड निरस्त न करना हिन्दुओं के लिए लज्जाजनक ही सिद्ध होगा !
  • यदि ऐसे उद्दंड मुसलमान नेताओं पर सरकार ने अभी समय रहते ही कडी कार्यवाही नहीं की, तो भविष्य में पूरा भारत ही वक्फ की भूमि है, ऐसा कहने में भी वे आगेपीछे नहीं देखेंगे !