‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का क्रोधजनक वक्तव्य
(मौलाना अर्थात इस्लाम के अभ्यासक)
बरेली (उत्तर प्रदेश) – प्रयागराज में महाकुंभ मेले की सिद्धता चल रही है; परंतु जहां यह सिद्धता चल रही है वह भूमि वक्फ बोर्ड की (मंडल की) है । मुसलमानों ने बडा मन दर्शा कर आपत्ति नहीं उठाई । बाबा लोग ( हिन्दुओं के साधु-संत) मुसलमानों के विरोध में हैं । यह संकीर्ण दृष्टिकोण त्यागना आवश्यक है ।
Kumbh Mela की जहां तैयारियां की जा रही है वो जमीन 54 विघह वक्फ की है, मुसलमानो ने बडा दिल दिखाते हुए कोई आपत्ती नही की मगर दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा लोग मुसलमानो के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे है। ये तंग नजरी छोड़नी होगी, मुसलमानो की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा। #KumbhMela pic.twitter.com/5zxzKKhdXu
— Maulana Shahabuddin Razvi Bareilvi (@Shahabuddinbrly) January 5, 2025
मुसलमानों ने बडा साहस दिखाया तथा उन्होंने कोई आपत्ति नहीं उठाई । इसका साधु-संतों को विचार करना चाहिए । ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना (इस्लाम के अभ्यासक) शहाबुद्दीन रजवी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर किया है । इससे पूर्व रजवी ने कुंभमेले के स्थान पर मुसलमानों का धर्मपरिवर्तन होगा, ऐसा आरोप लगाया था ।
🕌 “Although Mahakumbh is organized on Waqf Board land, Mu$l!ms have shown a large heart by not grudging its use” – Maulana Shahabuddin Razvi
🤔 Fanatic leaders acting as if they’re doing Hindus a favor!
If the Waqf Board isn’t abolished even after this outrageous misconduct,… pic.twitter.com/iMUdikHX3F
— Sanatan Prabhat (@SanatanPrabhat) January 5, 2025
संपादकीय भूमिका
|