आगामी १० वर्षों में भारत वैश्विक महासत्ता बनेगा ! – योगऋषि रामदेवबाबा
योग का प्रसार केवल अपने राष्ट्र में नहीं, अपितु पूरे विश्व में होगा और योगधर्म के साथ सनातन धर्म की भी प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ेगी । मैं माताओं और बहनों का आवाहन करता हूं कि प्रतिकूल परिस्थिति में, आपत्ति अथवा गंभीर संकट में स्वधर्म से न डगमगाएं, संयम रखें, योग अपनाएं, सब बाधाएं दूर होंगी ।’’