‘Om Shiv Shakti Om’ Award : श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळ को ‘ॐ शिव शक्ति ॐ’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा !
केरल के ‘शिवोहम मंदिर चेतना ट्रस्ट’ द्वारा प्रदान किया जाने वाला ‘ॐ शिव शक्ति ॐ पुरस्कार’ इस वर्ष सच्चिदानंद परब्रह्म डॉ. जयंत आठवलेजी की एक आध्यात्मिक उत्तराधिकारी श्रीचित्शक्ति (श्रीमती) अंजली मुकुल गाडगीळ को प्रदान करना घोषित किया गया है |