मुझे इंजेक्शन देकर मारने की संभावना ! – इमरान खान का आरोप

पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ९ मई को बंदी बनाए जाने पर १० मई को उन्हें न्यायालय में उपस्थित किया गया । इमरान खान का एक वीडियो प्रसारित हुआ है । इसमें उन्होंने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में बोलते समय ‘मुझे ‍विषाक्त इंजेक्शन देकर मेरी हत्या की जाएगी’, ऐसा भय व्यक्त किया है । मुझे २४ घंटे में एक बार भी प्रसाधन गृह में नहीं जाने दिया गया, उन्होंने यह आरोप भी लगाया । इमरान को यहां के पुलिस लाईन कारागृह में रखा गया है । वहीं पर उनकी जांच की जा रही है ।

१. इमरान खान को १४ दिन का न्यायालयीन नियंत्रण (हिरासत) मिलने की संभावना है । दूसरी ओर इमरान खान की पाकिस्तान तेहरिक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी के नेता असद उमर के साथ अन्य कुछ नेताओं को बंदी बनाया गया है । ये सभी लोग न्यायालय के परिसर में इमरान खान से मिलने का प्रयास कर रहे थे ।

२. ‘पीटीआइ’ पार्टी के नेता शाह महमूद कुरेशी ने कहा कि हमें इमरान खान से मिलने नहीं दिया गया । हमारी लडाई चलती ही रहेगी ।