|
लाहौर (पाकिस्तान) – पाक के पूर्व प्रधानमंत्री तथा ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’(पी.टी.आई.) पार्टी के मुखिया इमरान खान के लाहौर स्थित घर को पुलिस ने घेर लिया है । उनके इस घर में ३० से ४० जिहादी आतंकवादियों ने आश्रय लिया हुआ है, ऐसा दावा किया जा रहा है । पुलिस ने इमरान खान को इन आतंकवादियों को सौंपने के लिए २४ घंटे का समय दिया है ।
Imran Khan House: इमरान खान के घर में छिपे 30-40 आतंकी!, लाहौर पुलिस ने पूरे इलाके को घेरा #imrankhan #pakistan #lahore #ImranKhanHouse https://t.co/ideb9NQXfX
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) May 17, 2023
पंजाब प्रांत के सूचना और प्रसारण मंत्री आमिर मीर ने पत्रकार परिषद में बताया कि इमरान खान को चाहिए कि वे इन आतंकवादियों को पुलिस के हवाले कर दें, अन्यथा उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी । खान की पी.टी.आई. पार्टी अब आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रही है । इसी की ओर से इमरान खान को बंदी बनाने से पहले सैन्य मुख्यालय पर आक्रमण करने का षड्यंत्र रचा गया था ।